उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव अविनाश कुमार के निर्देश पर विभाग की टीम ने अवैध देशी–विदेशी शराब निर्माताअों व कारोबारियों के खिलाफ पूरे राज्य में छापामारी अभियान शुरू किया है.
अविनाश कुमार ने बताया कि पांच जुलाई को विभाग द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान अवैध शराब निर्माण व कारोबार से जुड़े 74 मुकदमे दर्ज किये गये और 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 11 अभियुक्त छापामारी के दौरान मौके से फरार हो गये. गिरफ्तार अभियुक्तों में से पांच को जेल भेज दिया गया है. राज्यव्यापी इस अभियान के तहत 1,80,500 रुपये जुर्माना वसूला गया है.