कंपनी के एक कर्मचारी से अभिषेक की मुलाकात वर्ष 2014 में हुई. कर्मचारी के जरिये अभिषेक कंपनी के कंसल्टेंट मैनेजर अजय से मिला. अजय ने अभिषेक को बताया कि वह जोधपुर के एक कॉलेज में विद्यार्थियों का बीएड में दाखिला करवा सकता है. बीएड में दाखिला के लिए अभिषेक ने मनोज, निलेश, अर्चना कुमारी, शांति कुमारी, रेणु सिंह सहित अन्य लोगों से रुपये लेकर कंपनी को दिये. लेकिन किसी का दाखिला नहीं हुआ. विद्यार्थियों को बाद में छत्तीसगढ़ स्थित कॉलेज में बीएड में दाखिला दिलाने का वादा किया गया.
Advertisement
जोधपुर में बीएड में नामांकन के नाम पर लाखों की ठगी
रांची: कोकर गितिल कोचा निवासी अभिषेक सिन्हा की शिकायत पर बीएड में एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में सदर थाने में बुधवार को केस दर्ज किया गया. इस मामले में अभिषेक ने दो सगे भाई अजय गुप्ता व सुधीर गुप्ता तथा पवन को आरोपी बनाया है. अभिषेक सिन्हा के अनुसार ठगी के आरोपी […]
रांची: कोकर गितिल कोचा निवासी अभिषेक सिन्हा की शिकायत पर बीएड में एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में सदर थाने में बुधवार को केस दर्ज किया गया. इस मामले में अभिषेक ने दो सगे भाई अजय गुप्ता व सुधीर गुप्ता तथा पवन को आरोपी बनाया है. अभिषेक सिन्हा के अनुसार ठगी के आरोपी गुड़गांव में आइडियल एडुकेयर स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंसल्टेंसी कंपनी चलाते हैं.
इधर, ठगे जाने का एहसास होने पर विद्यार्थियों ने उससे अपने रुपये वापस मांगे. तब मुकेश और शांति को छोड़ कर अन्य लोगों के रुपये वापस कर दिये गये. बाद में दोनों को चेक दिया गया, लेकिन चेक क्लीयर नहीं हुआ. कुछ माह पूर्व अभिषेक ने करीब 20 विद्यार्थियों से बीएड में दाखिला के लिए 12 लाख से अधिक रुपये लेकर कंपनी को दिया. लेकिन किसी का दाखिला बीएड में नहीं हुआ. कंपनी की ओर से फरजी मेल भेज कर दाखिला की जानकारी दी गयी. जब ठगी के शिकार लोग अभिषेक से अपना रुपये मांगने लगे, तब अभिषेक ने इस बात की लिखित शिकायत मंगलवार को पुलिस के पास की. इसके आधार पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार ठगी के शिकार अधिकांश लोग रांची के रहनेवाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement