Advertisement
मेन रोड व रातू रोड में सरकती रहीं गाड़ियां
रांची: शहर की सड़कों पर मंगलवार को भी जाम लगा रहा. इससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा. गाड़ियां सरकती रहीं. जाम से स्कूल बसें ज्यादा प्रभावित हुईं. बच्चे परेशान दिखे. स्कूल बसों का रूट डायवर्ट कर दिये जाने के कारण मेन रोड समेत अन्य मार्गों की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. एक ही रूट पर बसों […]
रांची: शहर की सड़कों पर मंगलवार को भी जाम लगा रहा. इससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा. गाड़ियां सरकती रहीं. जाम से स्कूल बसें ज्यादा प्रभावित हुईं. बच्चे परेशान दिखे. स्कूल बसों का रूट डायवर्ट कर दिये जाने के कारण मेन रोड समेत अन्य मार्गों की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. एक ही रूट पर बसों के परिचालन होने से दोपहर बाद तक स्थिति खराब रही. प्रशासन ने त्याेहार काे लेकर स्कूल बसों की इंट्री मेन रोड में बंद कर दी है. इस कारण सभी बसों का आना-जाना वैकल्पिक मार्ग से हो रहा है़ इस कारण ट्रैफिक व्यवस्था और भी खराब हो गयी है.
वहीं हरमू पुल पर लगा जाम का असर रातू रोड पर दिखा़ इस कारण पिस्का मोड़, रातू रोड, नागा बाबा खटाल, किशोर गंज चौक, हरमू रोड, सर्कुलर रोड, मेन रोड, अपर बाजार इलाका, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, बहू बाजार व कर्बला चौक में भी जाम लगा रहा. इन सड़कों पर सुबह 10 बजे लेकर पूरे दिन जाम का नजारा दिखा. जाम के कारण मेन रोड में लोगों का घुसना मुश्किल हो गया. लोग अलबर्ट एक्का से सुजाता चौक जाने के लिए गलियों का इस्तेमाल करते दिखे़.
शहीद चौक से सुजाता चौक तक चलना मुश्किल : शहीद चौक से लेकर सुजाता चौक तक जाम का ज्यादा असर रहा. मेन रोड पर बाइक चलाना मुश्किल था. बहुत जरूरी होने पर ही कार सवाराें ने इस मार्ग पर आना-जाना किया, नहीं तो सारे लोग दूसरे मार्ग से होकर गुजरे.
परेशान दिखे अभिभावक : मेन रोड जाम होने की वजह से अभिभावक डोरंडा व इसके आगे के इलाकों के स्कूलों से बच्चों को लाने के लिए दौड़ते दिखे. जाम के कारण अभिभावकों को काफी परेशानी हुई. सबसे खराब स्थिति राजेंद्र चौक के पास थी. सभी स्कूल की बसें वहीं पर आकर रुक गयी. ऐसे में वह इलाका पूरी तरह से जाम हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement