21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक शिक्षकों को चार माह से नहीं मिल रहा वेतन, रोष

रांची : झारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ तथा जिला अध्यक्ष व सचिवों ने शिक्षकों को चार महीने से वेतन नहीं मिलने पर रोष प्रकट किया है़. संत अन्ना बालिका मध्य विद्यालय में रविवार को ब्रदर सिरिल लकड़ा की अध्यक्षता में संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति व राज्य के जिलाध्यक्ष व सचिवों […]

रांची : झारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ तथा जिला अध्यक्ष व सचिवों ने शिक्षकों को चार महीने से वेतन नहीं मिलने पर रोष प्रकट किया है़.
संत अन्ना बालिका मध्य विद्यालय में रविवार को ब्रदर सिरिल लकड़ा की अध्यक्षता में संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति व राज्य के जिलाध्यक्ष व सचिवों की बैठक हुई. मौके पर वित्तीय वर्ष 2016- 2017 के शिक्षकों के वेतन के लिए 15 जुलाई तक अवंटन निर्गत करने, एक दिसंबर 2004 या इसके बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए नवीन अंशदायी पेंशन योजना 2004 लागू करने, सेवानिवृत्ति के पश्चात अर्जित अवकाश के समतुल्य नगद भुगतान के लिए पत्र जारी करने तथा रांची, जमशेदपुर व धनबाद के शहरी क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों के लिए परिवहन भत्ता सबंधी पत्र निर्गत करने की मांग की गयी़.

इसके साथ ही सातवां वेतनमान लागू होने पर गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए भी राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों की तरह लाभ देने का संकल्प शीघ्र निर्गत करने की बात कही गयी. बैठक में फादर जेफरीनुस तिर्की, विमल कच्छप, निरंजन कुमार सांडिल, बाबर मिर्जा, महेंद्र खेस, दिलीप मालवा, शुभा मिंज, सामुएल सोय, मंजुलिका तिर्की,फादर बरबट कुजूर, ओलिवा तिर्की, सिस्टर प्रभा कुल्लू, सुसारेन सोय, सत्यवती मिंज, अवध कुमार, रविकांत सिंह, फ्रांसिस बाड़ा आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें