23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नसीम हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पा रही पुलिस

20 जून की रात शीरतनगर स्थित 88 डिसमिल जमीन के विवाद में हुई थी नसीम की हत्या नसीम के साथ पीपराचौड़ा पहुंचे रजफ को तलवार से हमला कर घायल कर दिया गया था रांची : नसीम हत्याकांड और पीपराचौड़ा घटना के मुख्य सूत्रधार जाकिर अंसारी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. कल तक […]

20 जून की रात शीरतनगर स्थित 88 डिसमिल जमीन के विवाद में हुई थी नसीम की हत्या
नसीम के साथ पीपराचौड़ा पहुंचे रजफ को तलवार से हमला कर घायल कर दिया गया था
रांची : नसीम हत्याकांड और पीपराचौड़ा घटना के मुख्य सूत्रधार जाकिर अंसारी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. कल तक पुलिस के लिए काम करनेवाले और पुलिस के संपर्क में रहनेवाले जाकिर के बारे में पुलिस के पास यह तक सुराग नहीं है कि वह कहां है.
जाकिर के मोबाइल नंबर के बारे में पुलिस को जानकारी है, लेकिन वर्तमान में उसका मोबाइल बंद होने के कारण पुलिस को उसके वर्तमान लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है. नसीम की हत्या में शामिल जाकिर और दूसरे अन्य लोगों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए पुलिस मृत नसीम के परिवारवालों से अब यह पूछ रही कि जाकिर और सज्जू खान कहां हैं. मामले में मृत नसीम के परिजनों का कहना है कि अगर हमें इस बात की जानकारी होती कि जाकिर और सज्जू खान कहां हैं, तब हम खुद उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप नहीं देते.
उल्लेखनीय है कि 20 जून की शाम नेवरी निवासी नसीम को फोन कर सज्जू खान ने पिपराचौड़ा गांव बुलाया था. नसीम अपनी बाइक से रजफ के साथ सज्जू से मिलने गांव पहुंचा. सज्जु ने पहले दोनों को बैठने के लिए चेयर दिया. सज्जू खान के साथ एक युवक भी था.
थोड़ी देर बाद वहां मोइन और जाकिर पहुंचा. जाकिर के कहने पर सज्जू खान ने तलवार से काट कर नसीम की हत्या कर दी. इसके बाद रजफ को भी तलवार से हमला कर घायल कर दिया. मामले में रजफ के बयान पर नसीम हत्याकांड को लेकर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज है, जिसमें जाकिर, सज्जू खान और मोइन नामजद हैं. प्राथमिकी के अनुसार जाकिर ने नसीम की हत्या शीरत नगर स्थित 88 डिसमिल जमीन के विवाद में करवा दी.
उल्लेखनीय है कि नसीम की हत्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने पीपराचौड़ा के 27-28 घरों में तोड़-फोड़ और लूटपाट करने के बाद आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. अगर जाकिर नसीम की हत्या नहीं करवाता, तब गांव में आगजनी की घटना नहीं होती. गांव के लोगों के अनुसार घटना के बाद जाकिर अपने गांव में था, लेकिन तब पुलिस ने उस पर कार्रवाई नहीं की.
इसलिए उसे गांव छोड़ कर बाहर भागने का मौका मिला. स्थानीय लोगों के अनुसार जाकिर मूल रूप से असम का रहनेवाला है, लेकिन उसने नेवरी निवासी एक युवती से शादी की और पिपराचौड़ा गांव में बस गया. वह पहले से आपराधिक चरित्र का था. वह धीरे-धीरे जमीन के कारोबार में आया और रुपये अर्जित किये.
रजफ ने बताया कि सुनियोजित थी हत्या
घटना में घायल होने के बाद मेदांता अस्पातल में इलाज करा रहे रजफ अब स्वस्थ्य होकर लौट चुका है. रजफ ने शनिवार को बताया कि नसीम की हत्या सुनियोजित थी. रजफ के अनुसार जब मैं पीपराचौड़ा गांव नसीम के साथ सज्जू खान से मिलने पहुंचा, तब गांव में अंधेरा था.
जब मैंने सज्जू खान से पूछा कि गांव से इतना अंधेरा क्यों है, तब उसने बताया कि शॉट शर्किट के कारण बिजली चली गयी है. रजफ ने बताया कि मैं आैर नसीम चेयर पर बैठे थे. इस दौरान जाकिर और मोइन एक दीवार के पीछे से ताक-झांक कर रहे थे. बातचीत करते-करते सज्जू रजफ के पीछे चला गया. इसी बीच जाकिर ने आवाज लगायी-देर मत करो, जल्द करो और सज्जू ने तलवार से नसीम को काट दिया.
हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी देने की चर्चा
नेवरी गांव के लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि जाकिर ने नसीम की हत्या की सुपारी सज्जू खान को 10 लाख में दी थी. इसी वजह से सज्जू ने एक अन्य युवक के साथ मिल कर नसीम की हत्या कर दी. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक सज्जू खान गिरफ्तार नहीं हो जाता, तब तक यह स्पष्ट नहीं हो पायेगा. सज्जू को गिरफ्तार करने के बाद उससे इस बिंदु पर पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें