14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला बाइपास रोड के लिए 90 करोड़ की स्वीकृति

रांची: केंद्र सरकार ने गुमला बाइपास रोड निर्माण की योजना को स्वीकृति दे दी है. इसके लिए 90 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. एनएच 23 पर यह सड़क बनायी जायेगी. इस योजना के तहत करीब 12 किमी लंबा बाइपास बनाया जायेगा. इसे फोर लेन बनाने की योजना है. राज्य के एनएच विंग ने […]

रांची: केंद्र सरकार ने गुमला बाइपास रोड निर्माण की योजना को स्वीकृति दे दी है. इसके लिए 90 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. एनएच 23 पर यह सड़क बनायी जायेगी.

इस योजना के तहत करीब 12 किमी लंबा बाइपास बनाया जायेगा. इसे फोर लेन बनाने की योजना है. राज्य के एनएच विंग ने इसके लिए डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार के पास भेजा था. गौरतलब है कि केंद्र सरकार से गुमला बाइपास सड़क बनवाने के लिए कई बार आग्रह किया गया था. केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक रूप से सहमति जतायी थी. उसी आधार पर जमीन अधिग्रहण की दिशा में भी प्रयास जारी था. अब राशि मिल जाने के बाद जमीन अधिग्रहण कर सड़क निर्माण का काम शुरू किया जायेगा.

बाइपास का निर्माण पूरा होने पर वाहनों को आठ किमी कम दूरी तय करनी पड़ेगी. अभी शहर के अंदर से होकर करीब 20 किमी दूरी तय करनी पड़ती है. बाइपास सिलन गांव से होते हुए अरगई तक जायेगा. इस तरह मात्र 12 किमी की दूरी तय करनी होगी. इससे गुमला शहर के अंदर के ट्रैफिक जाम में भी फंसना नहीं पड़ेगा. इस शहर के अंदर ट्रैफिक जाम की समस्या आम है. गुमला पार करने में वाहनों को काफी समय लगता है. बाइपास बनने से इस समस्या से निजात मिलेगी.

लंबे समय से इंतजार
बाइपास बनने का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. गुमला, सिमडेगा, विरमित्रपुर व आसपास के लोगों के साथ ही दूसरे राज्यों से आने-जानेवालों को भी इस रोड के निर्माण से सुविधा होगी. एनएच 23 होने की वजह से इस सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन काफी अधिक होता है. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मुंबई सहित अन्य राज्यों के वाहन इसी मार्ग से होकर जाते हैं. गत चार-पांच वर्षो से सरकार भी इस योजना की मंजूरी के लिए प्रयास कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें