Advertisement
नक्सली रवींद्र गंझू के दस्ते को रोकने में पुलिस असफल
रांची:मैकुलस्कीगंज थाना क्षेत्र के चामा-मैकलुस्कीगंज सड़क निर्माण में लगे 10 वाहनों को आग लगाने के बाद नक्सली रवींद्र गंझू अपने दस्ते के साथ आराम से रांची से निकल कर लातेहार पहुंच गया. पुलिस उसे रोक नहीं पायी और न ही उसे गिरफ्तार कर सकी. उसके लातेहार पहुंचने की सूचना खुफिया विभाग ने पुलिस को दी […]
रांची:मैकुलस्कीगंज थाना क्षेत्र के चामा-मैकलुस्कीगंज सड़क निर्माण में लगे 10 वाहनों को आग लगाने के बाद नक्सली रवींद्र गंझू अपने दस्ते के साथ आराम से रांची से निकल कर लातेहार पहुंच गया. पुलिस उसे रोक नहीं पायी और न ही उसे गिरफ्तार कर सकी. उसके लातेहार पहुंचने की सूचना खुफिया विभाग ने पुलिस को दी है.
खुफिया विभाग ने पुलिस को यह भी बताया है कि रवींद्र गंझू वर्तमान में लातेहार-लोहरदगा के बीच जंगल में है. इसलिए उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखने की आवश्यकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के बाद घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने दस्ते के सदस्यों के साथ चंदवा थाना क्षेत्र स्थित एक जंगल पहुंचा. वहां से वह लोहरदगा पहुंचा और नक्सली नकुल यादव से मुलाकात भी की. बताया जाता है कि रवींद्र गंझू ने घटना को अंजाम नक्सली नकुल के कहने पर ही दिया था. नकुल से मिलने के बाद वह लोहरदगा और लातेहार की सीमा पर स्थित एक जंगल में पहुंचा है.
उल्लेखनीय है कि पिछले 10 जून को रवींद्र गंझू के नेतृत्व में पहुंचे करीब 150 नक्सली दिन में ही घटनास्थल पर पहुंचे गये. इसके बाद मजदूरों और ग्रामीणों को अपने कब्जे में लेकर 10 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद यह बात भी सामने आयी थी कि रवींद्र गंझू दस्ता के सदस्यों के साथ चंदवा थाना क्षेत्र स्थित जंगल में ही ठहरा हुआ था. घटना के बाद थाना मैकलुस्कीगंज के पूर्व थाना प्रभारी सरबक्स सिंह संधू को कार्रवाई का मौका भी दिया गया, लेकिन वह कार्रवाई नहीं कर सके, जिस कारण उन्हें पूर्व में थाना प्रभारी के पद से हटाया भी जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement