10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजीवीके गुरुकुल रूक्का में लैंप लाइटिंग सेरेमनी, ब्रजकिशोर झवर ने कहा गरीब की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं

ओरमांझी:केजीवीके के टीभीएम गुरुकुल स्कूल ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. केजीवीके रूक्का के प्रांगण में आयोजित समारोह में प्रथम वर्ष की 26 छात्राओं को शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केजीवीके के वाइस प्रेसिडेंट ब्रजकिशोर झवर ने छात्राओं की हौसला अफजाई की. उनके मंगलमय […]

ओरमांझी:केजीवीके के टीभीएम गुरुकुल स्कूल ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. केजीवीके रूक्का के प्रांगण में आयोजित समारोह में प्रथम वर्ष की 26 छात्राओं को शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केजीवीके के वाइस प्रेसिडेंट ब्रजकिशोर झवर ने छात्राओं की हौसला अफजाई की. उनके मंगलमय भविष्य की कामना की.
उन्होंने कहा कि गरीब की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है. कैपिंग सेरेमनी के अवसर पर 2013-15 बैच की छात्रा सुषमा कुमारी को मीड इंडिया बोर्ड ऑफ एजुकेशन द्वारा गोल्ड मेडल मिलने पर संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया. केजीवीके परिवार की ओर से उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी. इसके अलावे मीड इंडिया बोर्ड ऑफ एजुकेशन, नागपुर की परीक्षा में टॉप 10 में आनेवाली छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. केजीवीके स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख राणा विकास ने कहा कि टीभीएम गुरुकुल स्कूल ऑफ नर्सिंग का प्रदर्शन पूरे मीड इंडिया बोर्ड में सर्वश्रेठ रहा है. यह संस्था इंडियन नर्सिंग काउंसिल व झारखंड नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त है.
केजीवीके में एएनएम नर्सिंग पाठ्यक्रम व एक वर्षीय कम्युनिटी हेल्थ पाठ्यक्रम में नामांकन प्रारंभ है. निकट भविष्य में स्वास्थ्य चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान और भी नये पाठ्यक्रम लेकर आनेवाली है. शालिनी अस्पताल की मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृदुला कच्छप ने सभी छात्राओं को बधाई दी व शपथ के अनुसार कार्य करने की सलाह दी. समारोह में 2014-16 व 2015-17 बैच की नर्सिंग की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबों का मन
मोह लिया.
मौके पर उपस्थित करमा पंचायत के मुखिया सोमर उरांव, समाजसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी ने भी छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना की. कार्यक्रम के आयोजन में राणा विकास, अलीसबा धान, श्याम कुमार व नर्सिंग स्कूल की शनिरोबा तिर्की, आसमा मिंंज, सुमित्र धनवार, रेखा कुमारी व सभी शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें