17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने दुकानदारों पर किया लाठीचार्ज, हंगामा

रांची : जिला प्रशासन व रांची नगर निगम ने बुधवार को मेन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान निगम टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा. डेली मार्केट थाना के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को वापस लौटना पड़ा. इस दौरान दुकानदारों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, जिसमें कुछ […]

रांची : जिला प्रशासन व रांची नगर निगम ने बुधवार को मेन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान निगम टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा. डेली मार्केट थाना के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को वापस लौटना पड़ा. इस दौरान दुकानदारों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, जिसमें कुछ दुकानदार घायल हो गये. दुकानदारों का कहना था कि त्योहार में कुछ दिन शेष है़ त्योहार तक हमें मोहलत दें. इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने दुकानदारों को समझा-बुझा कर शांत कराया. फिर वापस लौट गये. टीम में निगम के सिटी मैनेजर,जोनल सुपरवाइजर व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने विशाल मेगामार्ट के समीप सड़क पर कपड़ा बेच रहे दुकानदार का सामान जब्त कर लिया. इस पर दुकानदार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि वह 40 साल से यहां पर दुकान लगा रहा है.

इसलिए वह दुकान नहीं हटायेगा.

दुकानदार के समर्थन में दो-तीन युवक भी आगे आये व पुलिस से उलझ गये. इस पर पुलिस के जवानों ने एक युवक की पिटाई कर दी. यहां से दुकानदारों के सामान जब्त किये गये. इसके बाद टीम डेली मार्केट थाना के समीप पहुंची. यहां सड़क पर ही बांस-बल्ली गाड़ दुकान लगाये गये थे. यह देख ट्रैफिक डीएसपी ने दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानें हटाने को कहा, परंतु किसी ने दुकान नहीं हटायी. एक दुकानदार पुलिस के जवानों से उलझ गया. इस पर पुलिस के जवानों ने उस पर लाठी चार्ज कर दिया़ इसके बाद आस-पास के लोग सड़क पर उतर आये. लोगों ने टीम को घेर लिया. इसके बाद टीम वापस लौट गयी़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें