सजा के बिंदू पर गुरुवार को सुनवाई होगी़ इस मामले में हाइकोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ इंजीनियरों समेत आठ लोगों पर जाली चालान के आधार पर चार लाख 55 हजार 201 रुपये निकालने का मामला है़ मामला हजारीबाग ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़ा है़.
इस मामले में असिस्टेंट इंजीनियर अमरेंद्र कुमार सिंह, जूनियर इंजीनियर सुधीर कुमार सहित ज्याेति कंस्ट्रक्शन, नबावगंज हजारीबाग के छह पार्टनर अजय किशोर मेहता, महेंद्र प्रसाद मेहता, रूदन प्रसाद मेहता,अनिल कुमार मेहता, तुलसी व अशोक प्रसाद आरोपी है़ं हजारीबाग के इचाक ब्लॉक के किरयातपुर से मेरखुर तक रोड निर्माण के दौरान यह घोटाला किया गया़ इस मामले में 30 दिसंबर 2010 को अदालत में चार्जशीट दाखिल की गयी थी़