Advertisement
प्रभात खबर का आयोजन :युवाओं ने तलाशा बेहतर कैरियर
कैपिटोल हिल में एजुकेशन एंड कैरियर फेयर रांची : प्रभात खबर की ओर से होटल कैपिटोल हिल में आयोजित दो दिवसीय एजुकेशन एंड कैरियर फेयर की शुरुआत शनिवार को हुई. फेयर का उदघाटन रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि कैरियर फेयर विद्यार्थियों के लाभकारी होता है, क्योंकि एक […]
कैपिटोल हिल में एजुकेशन एंड कैरियर फेयर
रांची : प्रभात खबर की ओर से होटल कैपिटोल हिल में आयोजित दो दिवसीय एजुकेशन एंड कैरियर फेयर की शुरुआत शनिवार को हुई. फेयर का उदघाटन रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने किया.
उन्होंने कहा कि कैरियर फेयर विद्यार्थियों के लाभकारी होता है, क्योंकि एक ही स्थान पर देश-विदेश के बेहतर शिक्षण संस्थानों की जानकारी मिल जाती है. अभिभावकों की भी चिंता काफी हद तक खत्म हो जाती है. डॉ पांडेय ने कहा कि प्रभात खबर का यह प्रयास सराहनीय है, क्योंकि इससे अखबार अपने राज्य के विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन कर पाता है. कैरियर फेयर के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्स की बेहतर जानकारी मिल जाती है.
ये संस्थाएं ले रही हैं भाग
झारखंड राय विवि, एमआइटीएस ग्रुप अॉफ इंस्टीट्यूट, स्काइलाइन इंस्टीट्यूट अॉफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा दिल्ली, द नियोटिया यूनिवर्सिटी वेस्ट बंगाल, आइटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर, दिल्ली इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी एड मैनेजमेंट, जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा, अमिट ग्लोबल बिजनस स्कूल, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब, सेंटर फॉर बायोइनफॉरमेटिक्स रांची, प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी बेंगलुरू, गांधी ग्रुप अॉफ इंस्टीट्यूट, आरवीएस कॉलेज अॉफ इंजीनियरिंग जमशेदपुर, शिवालिक कॉलेज अॉफ इंजीनियरिंग देहरादून, एनआइटीएम ग्वालियर, आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट अॉफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट दुर्गापुर, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, सिनर्जी इंस्टीट्यूट अॉफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एसएएमएस ग्रुप, बांकुड़ा उन्नयनी, जेआइएस ग्रुप, स्कूल अॉफ एरोनेटिक्स, बीएसए कॉलेज मथुरा शामिल हैं.
दिन भर लगी रही विद्यार्थियों की भीड़
कैरियर फेयर में सुबह से ही विद्यार्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. विद्यार्थियों ने रुचि के हिसाब से जानकारी हासिल की.कई विद्यार्थी माता-पिता के साथ पहुंचे. उलझनों को दूर किया. संस्थानों ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी. विद्यार्थियों ने कहा कि कैरियर को लेकर सही मार्गदर्शन मिला.
लक्की ड्रॉ िनकला
कैरियर फेयर में चल रहे लक्की ड्रॉ के िवजेताओं के नाम की घोषणा की गयी. विनर : अाकांक्षा िप्रया धुर्वा और सुरेश पाल रजक करमटोली चौक.
प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन
कैरियर फेयर के दौरान 10वीं, 12वीं, मेडिकल, इंजीनियरिंग के इस वर्ष के स्कूल टॉपर, जिला टॉपर, राज्य टॉपर प्रभात खबर द्वारा आयोजित होनेवाले प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए 9835482228 पर संपर्क किया जा सकता है.
इग्नू में जुलाई से शुरू होगा नामांकन प्रोसेस
वेबसाइट पर अपलोड हुआ आवेदन फॉर्म
रांची. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू में जुलाई 2016 सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसमें एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का उपलब्ध करा दिया गया है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. ज्ञात हो कि अलग-अलग कोर्स के लिए आवेदन करने की अलग-अलग तारीख को निर्धारित किया गया है.
अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
विवि की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार 17 अगस्त तक स्नातक व परास्नातक कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है, जबकि लेट फीस के साथ 30 जून तक सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म का मूल्य प्रॉस्पेक्ट्स के साथ दो सौ रुपये का है. साथ ही 250 का डिमांड ड्राफ्ट इग्नू के नाम पर भेजकर भी फॉर्म मंगवाया जा सकता है. आवेदन फॉर्म में छात्र कोर्स का चुनाव करने के साथ ही अपने पूर्ण शैक्षणिक ब्यौरे और माता-पिता का नाम देना होगा. फॉर्म में फोटो भी लगानी होगी.
रीजनल सेंटर पर कर सकते हैं जमा
विवि में नामांकन लेने वाले अभ्यर्थी को सभी विवरण देने होंगे और उस फॉर्म को वह रीजनल सेंटर पर जमा कर सकते हैं. इसमें उनको कोर्स की फीस का डिमांड ड्राफ्ट भी लगाना होगा, जबकि ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन को अप्लाई कर सकते हैं.
वेबसाइट को खोलते ही मेन पेज पर उनको जुलाई सत्र में अप्लाई करने का लिंक दिखायी देगा, जहां से वह आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. ज्ञात हो कि इग्नू दूरस्थ माध्यम के जरिये बीए लेवल पर बीए, बीकॉम और बीएससी जैसे कोर्स को संचालित करने के साथ ही पीजी में एमए, एमकॉम और एमएससी की स्टडी कराता है. इसके अलावा विवि द्वारा संचालित होने वाले व्यावसायिक कोर्स बीसीए, एमसीए, लाइब्रेरी साइंस, सोशल वर्क में भी एडमिशन मिलता है.
अब भरेंगे ऊंची उड़ान
प्रभात खबर के अवसर 2016 एजुकेशन एंड कैरियर फेयर में शुक्रवार को विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ी़ विद्यार्थियों को एक ही छत के नीचे देश भर की चुनिंदा संस्थाओं में उपलब्ध काेर्स और सुविधाओं की जानकारी मिली़ अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के कैरियर के संबंध में जानकारी हासिल की़ होटल कैपिटोल हिल में आयोजित कैरियर फेयर में विद्यार्थियों के सपनों को पंख मिला. अब वे उड़ान भरेंगे. फेयर का समापन आज होगा.
कैरियर की राह दे रहा है एजुकेशन फेयर
एमआइटीएस
स्थान : ओड़िशा
कोर्स : संस्थान द्वारा बीटेक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी जैसे कोर्स कराये जाते हैं.
डीआइटीएम
स्थान : दिल्ली
कोर्स : यह संस्था मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक एंड कम्यूनिकेशन जैसे ब्रांच में बीटेक कोर्स कराती है़ साथ ही एमटेक, डिप्लोमा इंजीनियरिंग समेत मैनेजमेंट प्रोग्राम में बीबीए व एमबीए कोर्स है़
आइटीएम यूनिवर्सिटी
स्थान : ग्वालियर
कोर्स : संस्थान द्वारा विभिन्न ब्रांचों में बीटेक, एमटेक, बी फार्मा, कंप्यूटर एप्लीकेशन, एमबीए, एमएससी, बीएफए, बीएससी, डिप्लोमा इन इंटिरियर व फैशन डिजाइनिंग, बीएड, बीपीएड व इंटिग्रेटेड एमए कराया जाता है़
राय यूनिवर्सिटी
स्थान : झारखंड
कोर्स : यहां बीएससी एग्रीकल्चर, बीटेक, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग, बीबीए, बीसीए, एमसीए, बीबीए, एमबीए, मॉस कम्यूनिकेशन और फैशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होती है़
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
स्थान : चंडीगढ़
कोर्स : यहां विभिन्न ब्रांच में बीइ, एमइ कोर्स उपलब्ध है. साथ ही एमबीए, बिजनेस मैनेजमेंट, हॉस्पिटेलिटी व टूरिज्म, होटम मैनेजमेंट, फिल्म प्रोडक्शन व विजुअल आर्ट, मीडिया स्टडीज, बायो व फार्मा साइंसेस, आर्किटेक्चर की पढ़ाई होती है.
गोल्डेन रिजेंसी इंस्टीट्यूट
स्थान : कोलकाता
कोर्स : इस संस्थान द्वारा बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बीएससी इन होटल मैनेजमेंट व टूरिज्म, एमबीए इन होटल मैनेजमेंट का कोर्स कराया जाता है़
प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी
स्थान : बेंगलुरु
कोर्स : सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग सहित पेट्रोलियम में बीटेक कोर्स सहित कई कोर्स कराये जाते हैं.
बीएफआइटी
स्थान : देहरादून
कोर्स : प्रो़ प्रियंका ने बताया कि यहां यूजी व पीजी कोर्स कराये जाते हैं. इसमें माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, फूड टेक्नाेलॉजी, जूलॉजी, इलेक्ट्रोनिक्स व मैथेमेटिक्स, फोरेस्ट्री, एग्रीकल्चर व हॉर्टिकल्चर सहित मैनेजमेंट में बीबीए, एमबीए, आइटी के कोर्स हैं.
अमेटी यूनिवर्सिटी
स्थान : रांची
कोर्स : रांची कैंपस में बायाेटेक्नोलॉजी में बीटेक व बीएससी, कॉमर्स में बीकॉम, मैकेनिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस व इसीइ में बीटेक, बीबीए, एमबीए, बीए साइकोलॉजी, बीए इन इंगलिश लिटरेचर व बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई होती है.
स्कूल ऑफ एयरोनोटिक्स
स्थान : दिल्ली
कोर्स : संस्थान द्वारा एयरोनोटिकल इंजीनियरिंग, मेकेट्राेनिक में बीएड के अलावा लाइसेंस कोर्स में एयरक्राफ्ट मेटेनेंस इंजीनियरिंग करायी जाती है. इन काेर्स में दाखिला के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ होना चाहिए.
नेवटिया यूनिवर्सिटी
स्थान : पश्चिम बंगाल
कोर्स : मैरिन इंजीनियरिंग, रोबोट मैन्युफेक्चरिंग, एनर्जी स्टडीज, साइबर सिक्युरिटीज, टेलीकॉम इंजीनियरिंग, नेचुरल साइंस में बीएससी, अप्लाइड साइकोलॉजी, अप्लाइड इकोनॉमिक्स, वीडियो गेम डिजाइनिंग व एनिमेशन में बीएससी, बायोटेक, बॉयोइनफॉरमेटिक्स.
जेआइएस यूनिवर्सिटी
स्थान : कोलकाता
कोर्स : बीबीए, इंटीग्रेटेड बीबीए व एमबीए, कंप्यूटर साइंस में बीटेक व एमटेक, फिजिक्स केमिस्ट्री, बॉयोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबॉयोलॉजी में बीएससी, फिल्म-मीडिया व जर्नलिज्म में बैचलर व मॉस्टर डिग्री और लॉ व होटल मैनेजमेंट.
बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
स्थान : मथुरा
कोर्स : मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्राॅनिक्स व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में बीटेक व एमटेक. साथ ही एमबीए, एमसीए व पॉलिटेक्निक कोर्स.
शिवालिक काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग
स्थान : देहरादून
कोर्स : मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्राॅनिक्स व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्राॅनिक इंजीनियरिंग में बीटेक व सीइ, इइ में पॉलिटेक्निक, बीबीए, बीकॉम व बीएड.
आरवीएस काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग
स्थान : जमशेदपुर
कोर्स : संस्थान द्वारा यूजी प्रोग्राम के तहत सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग सहित पीजी कोर्स में एमटेक, एमसीए भी कराया जाता है़
जीएलए यूनिवर्सिटी
स्थान : मथुरा
कोर्स : यह संस्था विभिन्न ब्रांच में बीटेक, एमटेक के अलावा बीफार्मा, डी फार्मा, एमफार्मा सहित बीएससी, एमएससी, बीबीए, बीसीए, एमसीए, एमबीए, बीएड, बीपीएड, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, एमएड सहित पीएचडी कोर्स कराती है़
टेक्नो इंडिया
स्थान : कोलकाता
कोर्स : टेक्नोइंडिया ग्रुप व इसके समूह के रेफेल्स यूनिवर्सिटी के दिल्ली कैंपस में बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी, एलएलएम, बीटेक, एमटेक, एमबीए, पॉलिटेक्निक की पढ़ाई होती है. कोलकाता व अन्य कैंपस में बीटेक, बीबीए, बीसीए, एमसीए व एमबीए कोर्स कराया जाता है़
गंगा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन
स्थान : दिल्ली
कोर्स : एफटीएस, इसीइ, एमइ, सीइ, सीएसइ व इइी में बीटेक के अलावा एमटेक डिप्लाेमा इंजीनियरिंग का कोर्स कराया जाते है. साथ ही यहां बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीए, बीएड, एमएड व एमआर की पढ़ाई होती है.
आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग
स्थान : दुर्गापुर
कोर्स : यहां एमइ, सीइ, इइी, इसीइ, इइइ, सीएस व अाइटी में बीटेक कराया जाता है. ड्यूल स्पेशलाइजेशन में एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीबीएम होटल मैनेजमेंट सहित एमइ, इइ व स सिविल में डिप्लाेमा इंजीनियरिंग कोर्स उपलब्ध है.
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
स्थान : पंजाब
कोर्स : 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट व टूरिज्म, आर्किटेक्चर व प्लानिंग, जर्नलिज्म व फिल्म प्रोडक्शन, फाइन आर्ट, परफाॅर्मिंग आर्ट, लाइब्रेरी साइंस, लॉ, फिजिकल एजुकेशन, फार्माश्यूटिकल साइंस में बैचलर डिग्री के साथ कई विषयों में मॉस्टर कोर्स.
स्काइ लाइन इंस्टीट्यूट
स्थान : ग्रेटर नोएडा
कोर्स : अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्राॅनिक्स व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग सहित एमबीए व एमसीए.
सेम्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन
स्थान : वाराणसी
कोर्स : होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के अलावा मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्राॅनिक्स व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में बीटेक.
बीबीआइटी
स्थान : कोलकाता
कोर्स : मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्राॅनिक्स व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग में बीटेक. दो वर्षीय एमबीए, चार वर्षीय बीटेक व तीन वर्षीय डिप्लोमा काेर्स.
एनआइटीएम
स्थान : ग्वालियर
कोर्स : बीएससी नर्सिंग, बीए लाइब्रेरियन, बीसीए, बीसीए, बीए, पीजीडीसीए, जीएनएम, बीबीए, एमसीए, बीएड, एमबीए, डीसीए, बीकॉम के अलावा डिप्लोमा इन एजुकेशन कोर्स भी कराया जाता है़
आइड्रिम कैरियर डॉट कॉम
स्थान : रांची
कोर्स : यहां कक्षा नौ से 12वीं और स्नातक व स्नातकोत्तर में विभिन्न कोर्स की जानकारी दी जाती है. यह टेस्ट के जरिए कोर्स चयन में मदद करती ह़ै देश व विदेश के बेहतर संस्थानों में नामांकन की जिम्मेदारी. 11वीं-12वीं के साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के विभिन्न ब्रांच के चयन की जानकारी.
बाकुड़ा उन्नैनी इंस्टीट्यूट
स्थान : बाकुड़ा
कोर्स : एमसीइ, सीएसइ में एमटेक, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक.
सिनर्जी ग्रुप ऑफ इंजीनियरिंग
स्थान : भुवनेश्वर
कोर्स : विभिन्न यूजी कोर्स के तहत मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स व टेलीकम्युनिकेशन जैसे ब्रांच शामिल हैं. वहीं एमटेक में सीएसइ, इएल एंड टीसी, एमइ, इइ सहित कई ब्रांच शामिल हैं.
इंडो एशियन एकेडमी
स्थान : बेंगलुरु
कोर्स : संस्थान द्वारा बीबीए, बीकॉम, बीसीए, बीएससी, बीए का काेर्स कराया जाता है. वहीं मास्टर डिग्री में एमकॉम, एमए, पीजीडीएचआरएम, एमबीए, पीजीडीएम, बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई होती है.
यूनाइटेड ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन
स्थान : इलाहाबाद व ग्रेटर नोएडा
कोर्स : विभिन्न ब्रांच में बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, एमएएम, बीफार्मा, एमफार्मा सहित बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन व बैचलर आॅफ कंप्यूटर साइंस के कोर्स उपलब्ध हैं.
यूनिवर्सिटी आॅफ इंजीनियरिंग
स्थान : जयपुर व कोलकाता
कोर्स : 12वीं के बाद चार वर्षीय बीटेक, पांच वर्षीय बीटेक-एमटेक, बीबीए, चार वर्षीय बीबीए-एमबीए, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्राॅनिक्स व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में बीटेक और एमसीए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement