रांची: बाल श्रमिक आयोग ने गुरुवार को शहर के विभिन्न होटलों व दुकानों में छापामारी कर 54 बाल मजदूरों को मुक्त कराया. इनमें दो बच्ची भी शामिल है. मुक्त कराये गये बच्चों में रांची के विभिन्न इलाकों के अलावा बंगाल के झालदा व पुरुलिया के भी बच्चे शामिल हैं. इन बच्चों को खादगढ़ा, कांटाटोली, कर्बला चौक व बहू बाजार के होटलों व दुकानों से मुक्त कराया गया. सभी बच्चे आठ से 12 साल की उम्र के हैं.
बाल श्रमिक आयोग की अध्यक्ष शांति किंडो ने कहा कि जिन होटलों से बच्चे मिले हैं, उनके संचालकों पर कार्रवाई होगी. इनमें से 21 बच्चों को आश्रय गृह व 21 बच्चों को बेथल आश्रम में रखा गया है.
अन्य बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया है. जिन-जिन बच्चों के अभिभावक आ रहे हैं बच्चे को उन्हें सौंप दिया जा रहा है. वहीं दोनों लड़कियों को प्रेमाश्रय भेज दिया गया है.अभियान में आयोग की अध्यक्ष शांति किंडो के अलावा प्रेरणा संस्था के सचिव आलोक कुमार उपाध्याय, राजेश कुमार, राकेश सेंगर व स्वाति झा आदि शामिल थे.