बुधवार की रात दोनों एक घर में छेड़खानी के लिए घुसे थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. दोनों के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर आसपास के गांववाले भी हरवे-हथियार से लैस होकर पहुंचे. इसके बाद दोनों नाबालिग की पीट-पीट कर हत्या कर दी. ग्रामीणों के अनुसार दोनों पूर्व में पोकता बाजार में रंगदारी मांगने के लिए पहुंचे थे, जिससे भी गांव के लोग अाक्रोशित थे. बताया जाता है कि हत्या से पहले दोनों के पकड़े जाने की सूचना ग्रामीणों ने इसलिए पुलिस को नहीं दी, क्योंकि उनका मानना है पुलिस को सूचना देने से कुछ नहीं होता है.
Advertisement
आक्रोश: छेड़खानी का लगाया आरोप, एकजुट होकर ग्रामीणों ने की पिटाई, दो नाबालिग को मार डाला
लापुंग थाना क्षेत्र के पोकता गांव में दो नाबालिग पर छेड़खानी का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने उनकी पीट- पीट कर हत्या कर दी. जिनकी हत्या हुई है, उनमें कारूम गांव के 12 वर्षीय नारायण नायक और 14 वर्षीय प्रदीप बाउरी के नाम शामिल हैं. घटना बुधवार की रात करीब नौ से 10 बजे के […]
लापुंग थाना क्षेत्र के पोकता गांव में दो नाबालिग पर छेड़खानी का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने उनकी पीट- पीट कर हत्या कर दी. जिनकी हत्या हुई है, उनमें कारूम गांव के 12 वर्षीय नारायण नायक और 14 वर्षीय प्रदीप बाउरी के नाम शामिल हैं. घटना बुधवार की रात करीब नौ से 10 बजे के बीच की है.
रांची: दो नाबालिग की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद ग्रामीणोें ने इसकी सूचना तक पुलिस को नहीं दी और शव को छोड़ कर अपने-अपने घर चले गये. देर रात घटना की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस गुरुवार की सुबह गांव पहुंची. इसके बाद शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बेड़ो डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्रामीणों ने छेड़खानी का आरोप लगा कर दोनों की हत्या की है. दोनों की मौत को लेकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि दोनाें नाबालिग गांव में घूम कर छेड़खानी करते थे. ग्रामीणों के साथ छिनतई करते थे. इस वजह से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था, लेकिन इसकी सूचना पूर्व में पुलिस को नहीं दी गयी थी. इस वजह से पुलिस के पास दोनों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
बुधवार की रात दोनों एक घर में छेड़खानी के लिए घुसे थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. दोनों के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर आसपास के गांववाले भी हरवे-हथियार से लैस होकर पहुंचे. इसके बाद दोनों नाबालिग की पीट-पीट कर हत्या कर दी. ग्रामीणों के अनुसार दोनों पूर्व में पोकता बाजार में रंगदारी मांगने के लिए पहुंचे थे, जिससे भी गांव के लोग अाक्रोशित थे. बताया जाता है कि हत्या से पहले दोनों के पकड़े जाने की सूचना ग्रामीणों ने इसलिए पुलिस को नहीं दी, क्योंकि उनका मानना है पुलिस को सूचना देने से कुछ नहीं होता है.
पुलिस ने कहा : कानून हाथ में नहीं लें, सूचना दें
घटना के बाद ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा और लापुंग पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया कि कानून अपने हाथ में नहीं लें. किसी प्रकार की घटना होती है, तो इस बात की सूचना पुलिस को दें. पुलिस कार्रवाई करेगी. बुधवार को दिन में झिकी गांव निवासी दो भाई अमित और किसुन पर भी छेड़खानी का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement