झारखंड के निवासी तीन अन्य अपराधी फरार है़ं पुलिस को उनकी जानकारी मिल गयी है़ शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ यह बातें एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने संवाददाता सम्मलेन में कही़ इस दौरान सिटी एसपी किशोर कौशल भी उपस्थित थे.
अपराधियों ने चालक जितेंद्र महतो को भी इनोवा कार में हथियार के बल पर बैठा लिया था़ बाद में उसे डाेरंडा-नामकुम बाइपास में घाघरा के समीप छोड़ दिया गया था़ पुलिस ने राजेश कुमार सिंह को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था़ उनलोगों ने पुलिस को बताया कि वे लोग सीवान के बभुनिया मोड़, पुरानी किला निवासी गैरेज मालिक मुस्तफा उर्फ असलम मियां को गाड़ी खपाने के लिए दी थी. एक व्यवसायी से इनोवा कार को डेढ़ लाख रुपये में बेचने की बात भी तय हो गयी थी़ सिटी एसपी के निर्देश पर अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह व नामकुम थाना प्रभारी राजेंद्र दुबे, आरक्षी शाह फैसल सिवान पहुंचे और इनोवा कार बरामद कर ली.