Advertisement
अब तक 59% ही इंदिरा आवास बने रांची जिले में
रांची़: रांची जिले में इंदिरा आवास निर्माण कार्य काफी धीमा है. अब तक 59 प्रतिशत ही इंदिरा आवास पूर्ण हो पाया है. कुल 10441 इंदिरा आवास बनना था लेकिन, अब तक 6366 आवास ही बन पाये हैं. पिछले 2012-13 से लेकर वर्ष 2014-15 तक का है. वर्ष 2012-13 में 5013 इंदिरा आवास बनाये जाने थे […]
रांची़: रांची जिले में इंदिरा आवास निर्माण कार्य काफी धीमा है. अब तक 59 प्रतिशत ही इंदिरा आवास पूर्ण हो पाया है. कुल 10441 इंदिरा आवास बनना था लेकिन, अब तक 6366 आवास ही बन पाये हैं.
पिछले 2012-13 से लेकर वर्ष 2014-15 तक का है. वर्ष 2012-13 में 5013 इंदिरा आवास बनाये जाने थे लेकिन, 1854 आवास बने हैं. वहीं, वर्ष 2013-14 में 4055 इंदिरा आवास स्वीकृत हुआ था. इनमें 2011 आवास ही बने हैं. तमाड़ प्रखंड में इंदिरा आवास की प्रगति काफी कम है. यहां मात्र 24 प्रतिशत ही काम हुआ है. वहीं, राहे प्रखंड में 84 प्रतिशत इंदिरा आवास बना है. वर्ष 2012-13 व 2013-14 में अपूर्ण इंदिरा आवास में 478 आवास बनाये गये हैं.
जिले में प्रखंडवार इंदिरा आवास का विवरण
वर्ष-2012-13:
स्वीकृत 5013
पूर्ण 3159
अपूर्ण 1854
वर्ष 2013-14
स्वीकृत 4055
पूर्ण 2011
अपूर्ण 2044
वर्ष 2014-15 : स्वीकृत : 1715, पूर्ण : 718, अपूर्ण : 997
प्रखंडवार आंकड़े प्रतिशत में : अनगड़ा: 42 प्रतिशत, बेड़ो: 84 प्रतिशत, बुंडू: 70 प्रतिशत, बुढ़मू:69 प्रतिशत, चान्हो: 66 प्रतिशत, इटकी:44 प्रतिशत, खलारी: 47 प्रतिशत, लापूंग: 29 प्रतिशत, मांडर: 43 प्रतिशत, नगड़ी: 69 प्रतिशत, नामकुम:72 प्रतिशत, ओरमांझी: 70 प्रतिशत, राहे:88 प्रतिशत, रातु:74 प्रतिशत, सिल्ली: 42 प्रतिशत, साेनाहातू:67 प्रतिशत, तमाड़: 24 प्रतिशत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement