13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेवरी घटना के आरोपियाें की खोज में छापेमारी शुरू

रांची:नेवरी के पिपरा चौड़ा गांव में नसीम हत्याकांड में शामिल सज्जू खान, जाकिर खान, मोइन खान के एक दोस्त की तलाश में पुलिस ने बुधवार को छापेमारी की. लेकिन पुलिस को तीनों के बारे में सुराग नहीं मिला. स्थानीय लोगों के अनुसार जाकिर असम का रहनेवाला है. लेकिन उसका ससुराल नेवरी में है. शादी के […]

रांची:नेवरी के पिपरा चौड़ा गांव में नसीम हत्याकांड में शामिल सज्जू खान, जाकिर खान, मोइन खान के एक दोस्त की तलाश में पुलिस ने बुधवार को छापेमारी की. लेकिन पुलिस को तीनों के बारे में सुराग नहीं मिला. स्थानीय लोगों के अनुसार जाकिर असम का रहनेवाला है. लेकिन उसका ससुराल नेवरी में है.

शादी के बाद वह नेवरी के पिपरा चौड़ा में ही बस गया. उल्लेखनीय है कि अभी तक मामले में पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार सीरतनगर में 88 डिसमिल जमीन को लेकर जाकिर और नसीम के बीच विवाद चल रहा था. विवाद की वजह से सज्जू खान ने नसीम को कुरसी पर बैठा कर तलवार से काट कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने में सज्जू के साथ मोइन, जाकिर और सज्जू का एक मित्र भी शामिल था. पुलिस ने आगजनी और तोड़फोड़ की घटना और बीआइटी ओपी के पूर्व ओपी प्रभारी आनंद किशोर पर हमले के आरोपियों की तलाश में छापेमारी की.

41 नामजद व 150 अज्ञात पर केस : पिपरा चौड़ा गांव के घराें में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना में नुरेशा खातून की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. इसमें 41 नामजद के अलावा 150 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है.

प्राथमिकी में जिन पर घटना में शामिल होने का आरोप है, उनमें सोनू अंसारी, सद्दाम, इरशाद अंसारी, जुमरात अंसारी, इम्तियाज अंसारी, रहमली, मजबुला, आशिफ, हैदर, अकबर, तालिब, अस्फाक, सरफराज, अताउल्लाह, इनामुल, एकरामुल, इम्तियाज, सोहराब, बॉबी, जियाउल, हमद, जहीर, तौहीद, साबिर अंसारी, जियाउल, हसनैन, आलिम, रेयाज अंसारी, फैयाज अंसारी, परवेज, तमजीर, युनूस, मुद्दसीर, अनिज फातमा, हमीद अंसारी, दिलसान, असफाक, क्यूम अंसारी का दमाद अब्दुल वहाब, सलमान अंसारी, जफर अंसारी आदि शामिल हैं.

दारोगा की शिकायत पर दर्ज केस में 29 नामजद और 100 अज्ञात : बीआइटी मेसरा के पूर्व ओपी प्रभारी आनंद किशोर की शिकायत पर 29 नामजद सहित 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के अनुसार जब घटना की सूचना मिलने पर दारोगा आनंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे, तब सभी ने मिल कर आनंद कुमार पर हमला कर दिया.

इससे उनका सिर फट गया. उनसे मोबाइल भी छीन ली. सरकारी पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया. भीड़ ने हमला कर जीप का शीशा फोड़ दिया. प्राथमिकी में सोनू अंसारी, सद्दाम, इरसाद अंसारी, जुल्फिकार अंसारी, इम्तियाज, रहम अली, मजबुल्लाह, आशिफ अंसारी, हैदर अंसारी, अकबर अंसारी, तालिब अंसारी, लुकमान, अशफाक, सरफराज, अताउल्लाह अंसारी, एनामुल अंसारी, एकरामुल अंसारी, इम्तियाज अंसारी, सोहराब, बॉबी अंसारी, जियाउल अंसारी, हमद अंसारी, जहीर अंसारी, तौहिद अंसारी, दिलशान अंसारी, रूस्तम अंसारी, मंसूर अंसारी, अब्दुल वहाब, दिलशान अंसारी और अशफाक अंसारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें