रांची/धनबाद: पुलिस अफसर की टीम राजगंज में घटनास्थल के समीप स्थानीय लोगों से व तोपचांची थाना में राजगंज, हरिहरपुर व तोपचांची थाना के 30 से अधिक पुलिसकर्मियों से पूछताछ की. तोपचांची थाना प्रभारी उमेश कच्छप की मौत एवं ट्रक चालक गोलीकांड मामले की जांच को लेकर तीनों अधिकारी मंगलवार को पहले राजगंज पहुंचे, जहां पुलिस व ट्रक चालक के बीच 13 जून की आधी रात के बाद कथित मुठभेड़ हुई थी.
स्थानीय लोगों ने जांच टीम को बताया कि गोली की आवाज सुन कर वे लोग निकले थे. रोड के किनारे खून से लथपथ युवक गिरा हुआ था. बगल में हरिहरपुर थानेदार संतोष रजक खड़े थे. दूसरी लाइन में पुलिस एक युवक को खदेड़ कर पीट रही थी. वे लोग संतोष रजक को इसलिए पहचान सके कि वह पहले राजगंज में थानेदार थे. ट्रकों की कतार लगी थी. जीटी रोड जाम था. संतोष रजक समेत अन्य पुलिसवाले हड़बड़ी में थे. हरिहरपुर थानेदार किसी से फोन से बात कर जख्मी को को गाड़ी में लाद कर कहीं ले गये. मौक पर राजगंज थाना का गश्ती दल भी आया था.
राजगंज से जांच टीम तोपचांची थाना पहुंची. अधिकारियों ने बाघमारा डीएसपी मजरुल होदा की काले रंग की बिना नंबर की स्कॉरपियो को थाना मंगवाया. गाड़ी की जांच की गयी कि ट्रक के धक्का लगने से किस भाग में क्या डैमेज हुआ है. जीटी रोड पर 13 जून की रात चेकिंग में शामिल हरिहरपुर थाना के गश्ती दल के जमादार यमुना सिंह, चार जवान एवं एक चालक से बंद कमरे में अलग-अलग पूछताछ हुई. तोपचांची थाना की पेट्रोलिंग पार्टी के जमादार रघुवीर यादव, सुपर पेट्रोलिंग के जमादार सिद्धेश्वर पाठक, दोनों पेट्रोलिंग के पुलिसकर्मियों, तोपचांची थाना मुंशी मनोज सिंह, सुबोध कुमार सिंह, तोपचांची के सीओ सह बीडीओ मनोज कुमार महथा, राजगंज थानेदार इम्तेयाज अहसन, राजगंज थाना के गश्ती दल के पुलिसकर्मियों से जांच टीम के अफसरों ने पूछताछ की.
हरिहरपुर थानेदार की गोली से घायल यूपी के ट्रक चालक का भाई मो जाकिर, हाजी आसीम, सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ शंभु साह, तोपचांची सर्किल इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार मिश्र के चालक, बॉडीगार्ड, तोपचांची थाना में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों से भी बंद कमरे में पूछताछ की गयी. तोपचांची थाना में 17 जून की रात ड्यूटी पर लगाये गये जवान, ओडी अफसर, चौकीदार आदि से भी पूछताछ की गयी. लगभग छह घंटे तक लगातार बंद कमरे में पूछताछ के दौरान कुछ लोगों का बयान वीडियो कैमरा में भी कैद किया गया. जांच के बाद सभी अधिकारी सड़क मार्ग से रवाना हो गये.