21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने इंस्पेक्टर की पत्नी को सौंपा 10 लाख का चेक

रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तोपचांची के थाना प्रभारी स्वर्गीय उमेश कच्छप के आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय उमेश कच्छप की पत्नी चंद्रमणि कच्छप को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान […]

रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तोपचांची के थाना प्रभारी स्वर्गीय उमेश कच्छप के आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय उमेश कच्छप की पत्नी चंद्रमणि कच्छप को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने इसके अलावा सभी देय बकाये राशि का शीघ्र भुगतान करने का आदेश भी दिया. श्री दास ने मृतक के परिजनों से कहा कि इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है.

जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके साथ कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. मुख्यमंत्री ने इंस्पेक्टर के बच्चों की स्कूल फीस माफ कराने का भी आश्वासन दिया. स्वर्गीय उमेश कच्छप की पत्नी से कहा : वे जब से चाहें, अनुकंपा के आधार पर नौकरी शुरू कर सकती हैं. इस दौरान मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

चंद्रमणि ने की सीबीआइ जांच की मांग : स्वर्गीय उमेश कच्छप की पत्नी चंद्रमणि कच्छप ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पूरे मामले की जानकारी दी. साथ ही मामले की जांच सीबीआइ से कराने का आग्रह किया. इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि उच्च स्तरीय जांच कमेटी बना दी गयी है. मामले की निष्पक्ष जांच होगी. दोषी चाहे कोई भी, उसे नहीं बख्शा जायेगा. श्रीमती कच्छप ने बताया कि उनके परिवार पर 13 लाख रुपये का लोन है. बच्चों की फीस माफ करायी जाये. पीएफ व अन्य का भुगतान जल्द कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें