17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्रों तक लायें : मुख्य सचिव

रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि एएनएम व सहिया गर्भवती महिलाअों को संस्थागत प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जायें. इतना ही नहीं स्वास्थ्य केंद्र का कैचमेंट एरिया भी चिह्नित किया जाये. मुख्य सचिव शनिवार को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने को […]

रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि एएनएम व सहिया गर्भवती महिलाअों को संस्थागत प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जायें. इतना ही नहीं स्वास्थ्य केंद्र का कैचमेंट एरिया भी चिह्नित किया जाये. मुख्य सचिव शनिवार को संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने को लेकर समाज कल्याण व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रही थीं.
श्रीमती वर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहियाओं को हर महीने लक्ष्य दें, ताकि प्रसूति महिलाओं व नवजात शिशुओं का आंकड़ा ज्यादा से ज्यादा हो. वहीं जहां टीकाकरण का कार्य बचा हुआ है, वहां मिशन मोड में काम करने को कहा गया है. श्रीमती वर्मा ने कहा कि राज्य में ऐसे डार्क एरिया भी चिह्नित किये जायें, जहां स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं या अस्पताल का भवन न हो.
उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गुदड़ी प्रखंड जाकर निरीक्षण करें तथा वहां की ग्राउंड रिपोर्ट दें. ममता वाहन की संख्या 2400 से बढ़ा कर पांच हजार करने के लिए भी कहा, ताकि सूदूर ग्रामीण इलाकों में भी ममता वाहन सुलभ कराये जा सके. बैठक में मुख्य रूप से सचिव समाज कल्याण विभाग एम एस भाटिया व स्वास्थ्य विभाग के कई अफसर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें