14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोषण और स्वास्थ्य संवेदनशील मुद्दा

झारखंड आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन का कार्यक्रम, बोलीं राज्यपाल रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा कि महिलाओं, किशोरी बालिकाओं व बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को अत्यंत संवेदनशील मुद्दा बताया है. उन्होंने महिलाओं और बच्चों स्वास्थ्य में सुधार के लिए विभिन्न संबद्ध सरकारी विभागों, गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ मीडिया घरानों से भी सक्रिय भागीदारी […]

झारखंड आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन का कार्यक्रम, बोलीं राज्यपाल
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा कि महिलाओं, किशोरी बालिकाओं व बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को अत्यंत संवेदनशील मुद्दा बताया है. उन्होंने महिलाओं और बच्चों स्वास्थ्य में सुधार के लिए विभिन्न संबद्ध सरकारी विभागों, गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ मीडिया घरानों से भी सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया.
राज्यपाल झारखंड आइएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन द्वारा आर्यभट्ट के सभागार में आयोजित स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता विषयक गोष्ठी सह कार्यशाला को संबोधित कर रहीं थी. राज्यपाल ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण झारखंड में पौष्टिक साग – सब्जियां प्रचूर मात्र में उपलब्ध है. फिर भी इनके उपयोग के बारे में अधिकांश लोगों को जानकारी न होना दुर्भाग्यजनक है. इसे दूर करने में आंगनबाड़ी कर्मियों, महिला स्वयं सहायता समूह व पंचायत प्रतिनिधियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. हाल के दिनों में लोगों का रुझान पारंपरिक भोजन को छोड़कर फास्ट फूड की ओर बढ़ा है. यह हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है.
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रधान सचिव मुखमीत सिंह भाटिया ने विभाग द्वारा महिला व बाल कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता एक-दूसरे से जुड़े मुद्दे हैं.
चिंता जतायी
आइएएस वाइव्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष व सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की सचिव श्रीमती निधि खरे ने सरकार के प्रयासों के बावजूद मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में अपेक्षित कमी नहीं आने पर चिंता जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें