14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों के विकास में रांची विवि करेगा सहयोग : प्रो शुक्ला

रांची: रांची विवि के नये प्रतिकुलपति के रूप में बनारस हिंदू विवि अंतर्गत आइआइटी के प्राध्यापक प्रो शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने 17 जून को योगदान दिया. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने प्रो शुक्ला का स्वागत किया. कुलपति कार्यालय कक्ष में आयोजित स्वागत समारोह में प्रो शुक्ला ने कहा कि रांची उनके लिए नयी जगह […]

रांची: रांची विवि के नये प्रतिकुलपति के रूप में बनारस हिंदू विवि अंतर्गत आइआइटी के प्राध्यापक प्रो शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने 17 जून को योगदान दिया. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने प्रो शुक्ला का स्वागत किया. कुलपति कार्यालय कक्ष में आयोजित स्वागत समारोह में प्रो शुक्ला ने कहा कि रांची उनके लिए नयी जगह है. विवि के विकास में सबों का सहयोग जरूरी है. बनारस जैसे शहर व बनारस हिंदू विवि में काम करने के बाद रांची शहर में अौर रांची विवि में काम करने का नया अनुभव मिलेगा. वर्तमान समय सूचना एवं प्रौद्योगिकी का है.
समाज के साथ-साथ देश भी बदल रहा है. हमें विकास के पथ पर आगे चलना होगा. गांवों का विकास जरूरी है. इसमें विवि का योगदान महत्वपूर्ण है. वे चाहेंगे कि रांची विवि भी गांवों के विकास में अपना भरपूर योगदान दे. प्रो शुक्ला ने कहा कि उन्हें इस विवि परिसर में आकर काफी अच्छा लगा. राज्यपाल सह कुलाधपति ने जिस विश्वास के साथ उन्हें रांची विवि में काम करने के लिए भेजा है. वे इसमें खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे. उन्होंने कुलपति डॉ पांडेय के साथ मिल कर विवि के विकास के लिए सदैव काम करने की बात कही.
प्रतिकुलपति की नियुक्ति का विरोध : रांची विवि में नये प्रतिकुलपति के रूप में प्रो शैलेंद्र कुमार शुक्ला जब विवि में योगदान कर रहे थे. तभी विवि उनके कार्यालय कक्ष के बाहर झारखंड युवा मोरचा ने प्रो शुक्ला की नियुक्ति का विरोध किया. मोरचा के तालकेश्वर महतो, तनुज खत्री, आशुतोष कुमार समेत अन्य सदस्य बाहरी प्रतिकुलपति वापस जाअो आदि का नारा लगा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें