दिल्ली ब्यूरो: देश की सर्वोच्च साहित्यिक संस्था साहित्य अकादमी ने साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2016 की घोषणा कर दी है. अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में इंफाल में संपन्न हुई बैठक में विभिन्न भाषाओं की कुल 24 पुस्तकों को साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार देने की घोषणा की गयी. पुरस्कार स्वरूप एक उत्कीर्ण ताम्र फलक और 50 हजार रुपये की राशि दी जायेगी.
नीलोत्पल मृणाल का ‘डार्क हॉर्स’ उन सभी छात्रों की संवेदना को व्यक्त करता है, जो स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद गांवों से निकल कर सिविल सर्विस की तैयारी करने के लिए शहर की ओर जाते हैं. वे इस ठसक के साथ एक जद्दोजहद भरी जिंदगी में कदम रखते हैं कि अब अगर बोरिया–बिस्तर उठा, तो उनके नन्हें हाथों में एक कुशल प्रशासक बनने का प्रमाणपत्र होगा तथा उनके छोटे कंधों पर शिद्दत से आस लगाये मां–बाप की आंखों में पल रहे कुछ खूबसूरत ख्वाबों को पूरा करने की जिम्मेदारी भी होगी. यह ठसक यहीं नहीं रूकती, बल्कि और भी आगे बढ़ती है और घर–परिवार, रिश्ते-नाते, गांव-जवार, जनपद-क्षेत्र आदि को शानो–शौकत से नवाजती हुई अगली कई पीढ़ियों को तारने तक पहुंचती है. इस ऐतबार से ‘डार्क हॉर्स’ महज एक उपन्यास भर नहीं है, बल्कि छात्र जीवन की अनगिनत अनकही कहानियों का दस्तावेज है.