ऑर्किड में इलाज करा रहे चमरा लिंडा ने राज्यसभा चुनाव में वोट न देने की वजह बतायी
रांची: राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाने की वजह से विवादों में घिरे चमरा लिंडा ने ‘प्रभात खबर’ से अपनी बातें साझा की हैं. लिंडा ने कहा : मुझे हेमंत सोरेन अस्पताल में देखने आये थे. मैंने उनसे कहा था कि मुझे दूसरी जगह ले चलिए. ये लोग मेरे खिलाफ वारंट निकाल रहे है. पार्टी से बात करने पर मुझे बताया गया कि परमिशन लिया जा रहा है, लेकिन परमिशन नहीं मिली. मैं वोट देने कैसे जाता?
झामुमो विधायक ने कहा : मुझे इस बात की भनक थी कि पुराने केस में वारंट लेकर मुझे रोका जा सकता है. इसका प्रयास हो रहा था. वोट के दिन भी मैंने विधानसभा जाने की कोशिश की. दोपहर में कई बार फोन लगा कर पूछा कि मुझे वोट देने कब आना है? मुझे बताया गया कि परमिशन लेने की कोशिश हो रही है, तीन बजे तक मिल जायेगी. मैं हमेशा पार्टी के साथ हूं. मेरी छवि क्यों खराब की जा रही है, मुझे नहीं मालूम. लिंडा ने कहा कि मैं बीमार हूं, ज्यादा क्या कहूं?
मेरे खिलाफ हो रही है साजिश: लिंडा ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश हुई है. जिस केस में मैं था नहीं, उसमें मुझे फंसाया गया है.
पुलिस जांच में मामला आया भी है कि मैं घटना स्थल पर नहीं था. घटना विधानसभा के गेट के पास की है, जबकि मेरे मोबाइल का लोकेशन पुंदाग बता रहा था. उस केस में गवाहों ने भी पहले कहा था कि चमरा लिंडा को नहीं पहचानते है. विधानसभा में देखने के बाद उन्होंने मेरी पहचान की थी. पूरे मामले में मैं कही नहीं था. लिंडा ने कहा कि जल्द ही सारे मामले का पटाक्षेप हो जायेगा़.
तीन महीने से बीमार हूं, इलाज करा रहा हूं : चमरा लिंडा ने कहा कि कोई राज्यसभा चुनाव के समय बीमार नहीं हुआ हूं. पिछले तीन महीने से इलाज करा रहा हूं. चेन्नई, वेल्लोर सभी जगह इलाज कराया था. मेरा शुगर भी कंट्रोल में आ गया था, लेकिन पिछले कई दिनों से दिक्कत हो गयी. चलना मुश्किल हो गया था. काफी कमजोर हो गया था. शुगर के कारण दूसरे अंग प्रभावित हो रहे थे. स्थिति खराब हो गयी, तो नौ जून को यहां भरती हुआ़. इसके बाद कई लोग मुझसे मिलने आये़.
आज भी मैं नहीं चल पा रहा हूं : यह पूछने पर कि फिलहाल कैसा महसूस कर रहे हैं, विधायक ने कहा कि फिलहाल चलना मुश्किल है. डॉक्टरों ने चलने के लिए कहा है, लेकिन दो कदम चलता हूं, तो चक्कर आता है. काफी कमजोरी है. शुगर और बीपी धीरे-धीरे कंट्रोल हो रहा है़.
चमरा कोर्ट जाने के लिए फिट
सिविल सर्जन ने रांची के उपायुक्त को सौंपी रिपोर्ट तीन सदस्यीय चिकित्सकों के दल ने की जांच
रांची. रांची सिविल सर्जन द्वारा गठित चिकित्सकों की टीम ने विधायक चमरा लिंडा को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए फिट बताया है. इस बाबत एक रिपोर्ट रांची के सिविल सर्जन डॉ एके चौधरी ने रांची के डीसी को भेज दी है. चमरा लिंडा कोर्ट में बीमारी की बात कहकर कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे थे. इसके बाद रांची के उपायुक्त ने सिविल सर्जन को चिकित्सकीय जांच करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने रांची सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की. टीम ने अस्पताल जाकर लिंडा की जांच की. उन्हें हाइपर टेंशन है. चक्कर आने की भी शिकायत है. सिविल सर्जन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि किसी चिकित्सक के साथ लिंडा को कोर्ट में उपस्थित किया जा सकता है. वह मेडिकली फिट हैं, चिकित्सक की निगरानी में कोर्ट में उपस्थित होने पर कोई परेशानी नहीं होगी.
इलाज के दौरान हुए थे गिरफ्तार
चमरा लिंडा को पुलिस ने एक मामले में आर्किड में इलाज के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट में जब उन्हें ले जाया जा रहा था तब बीमारी की बात कही गयी, जिसके चलते कोर्ट में वह उपस्थित नहीं हो सके. इसके बाद डीसी के आदेश पर उनकी चिकित्सकीय जांच की गयी.