21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही: किसानों को नहीं मिल रहा है लाभ, खेत में बना दिया चेक डैम

रांची: रातू प्रखंड के पश्चिमी तारूफ और टोंगरी टोली गांव में चेक डैम निर्माण की योजना बेतरतीब ढंग से बनायी गयी है. टोंगरी टोली अंतर्गत कउवागढ़ा टांड़ के खेत में एक चेक डैम बनाया गया है़ चेक डैम में पानी आने के लिए जिस दिशा में रास्ता बनाया गया है, वहां मिट्टी का बड़ा सा […]

रांची: रातू प्रखंड के पश्चिमी तारूफ और टोंगरी टोली गांव में चेक डैम निर्माण की योजना बेतरतीब ढंग से बनायी गयी है. टोंगरी टोली अंतर्गत कउवागढ़ा टांड़ के खेत में एक चेक डैम बनाया गया है़ चेक डैम में पानी आने के लिए जिस दिशा में रास्ता बनाया गया है, वहां मिट्टी का बड़ा सा टीला है़ एेसे में चेक डैम तक किसी भी हाल में पानी नहीं पहुंच सकता है. जैसे-तैसे काम पूरा कर 24 लाख रुपये निकाल लिये गये हैं.
वहीं पश्चिमी तारूफ गांव में डेला टांड़ नाला पर तीन सौ गज की दूरी पर शृंखलाबद्ध चार चेक डैम बनाये गये हैं. निर्माण की क्वालिटी पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं. आराेप लग रहे हैं कि अफसराें की मिलीभगत से ट्राइबल सब प्लान की इस योजना में लूट हुई है़.
घुटना भर पानी भी नहीं है, बना दिया है डैम : डेला टांड़ नाला में घुटने भर से भी कम पानी जमा रहता है, फिर भी यहां चार चेक डैम बना दिये गये हैं. इस कारण ग्रामीण इससे सिंचाई नहीं कर पा रहे है़ं मजे की बात है कि एक ही जगह दो अलग-अलग योजनाओं (जिला परिषद व भूमि संरक्षण) से चेक डैम बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें