14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के लोगों को नयी उड्डयन नीति का लाभ नहीं

रांची: राज्य के लोगों को नयी उड्डयन नीति का फायदा नहीं मिलेगा़ केंद्र सरकार की नयी नीति के तहत एक घंटे तक की हवाई यात्रा का किराया 2500 रुपये तय किया गया है. वहीं आधे घंटे तक के सफर का किराया 1200 रुपये तय किया गया है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से एक […]

रांची: राज्य के लोगों को नयी उड्डयन नीति का फायदा नहीं मिलेगा़ केंद्र सरकार की नयी नीति के तहत एक घंटे तक की हवाई यात्रा का किराया 2500 रुपये तय किया गया है. वहीं आधे घंटे तक के सफर का किराया 1200 रुपये तय किया गया है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से एक शर्त रखी गयी है कि राज्य सरकार एयर ट्रैफिक फ्यूल पर चार फीसदी की जगह एक फीसदी वैट ले़ राज्य सरकार यदि ऐसा करती है, तब यहां के लोगों को इसका फायदा मिल पायेगा. झारखंड में फिलहाल एयर ट्रैफिक फ्यूल पर चार फीसदी वैट है.
मालूम हो कि रांची से पटना व कोलकाता की हवाई यात्रा लगभग 50 मिनट की है. इसके लिए वर्तमान में न्यूनतम तीन हजार रुपये से अधिक लग रहा है. उधर, एयरपोर्ट के निदेशक अनिल विक्रम ने कहा कि वे राज्य सरकार को पत्र लिख कर एटीएफ पर वैट एक प्रतिशत अथवा उससे कम करने का आग्रह करेंगे, ताकि यहां के लोगों को इसका फायदा मिल सके .

वर्तमान में राज्य में 30 मिनट या उससे कम का हवाई सफर कहीं का नहीं है. आनेवाले दिनों में यदि कोई विमान कंपनी छोटे-छोटे शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करेगी, तब जाकर यहां के लोगों को इसका फायदा मिल सकेगा. वहीं एक घंटे से कम के लिए पटना व कोलकाता के लिए सीधी विमान सेवा यहां से उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें