रांची: एचइसी में 250 तकनीकी कर्मचारियों की बहाली होगी. इसके लिए लिखित परीक्षा 26 जून को होगी. लिखित परीक्षा 30 अंकों की होगी व 70 अंकों का ट्रेड टेस्ट होगा. परीक्षा केंद्र रांची महिला कॉलेज सहित पांच कॉलेजों में होगी. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि परीक्षा में 3000 लोग शामिल होंगे. परीक्षा स्वतंत्र एजेंसी द्वारा करायी जा रही है.
आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने के लिए सोमवार से प्रवेश पत्र निर्गत किया जायेगा. प्रवेश पत्र वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है. इधर, हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री राणा संग्राम सिंह ने कहा कि मैंने कर्मचारियों से जो वादा किया था, उसे पूरा किया है. कर्मचारियों को महज 30 अंकों की ही लिखित परीक्षा देनी होगी.
पूर्व में लिखित परीक्षा 100 अंकों की होनी थी. इससे एचइसी में वर्षों से कार्यरत ठेका कर्मियों को लिखित परीक्षा में पास करना मुश्किल होता. एचइसी में कार्यरत ठेका कर्मचारियों को कार्य का लंबा अनुभव है, लेकिन पढ़ाई-लिखाई छूट जाने के कारण लिखित परीक्षा में अच्छे अंक लाने में परेशानी होती.