10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टार्ट अप शुरू करनेवाले युवक आज होंगे सम्मानित

रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू सोमवार को झारखंड के सुदूर इलाकों में स्टार्ट अप शुरू करनेवाले तीन लोगों को सम्मानित करेंगी. समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे से होटल बीएनआर चाणक्य के उत्सव हॉल में होगा. मौके पर स्टार्ट शुरू करने में सहयोग करने के लिए कश्यप आइ हॉस्पिटल की संचालिका डॉ भारती कश्यप तथा […]

रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू सोमवार को झारखंड के सुदूर इलाकों में स्टार्ट अप शुरू करनेवाले तीन लोगों को सम्मानित करेंगी. समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे से होटल बीएनआर चाणक्य के उत्सव हॉल में होगा. मौके पर स्टार्ट शुरू करने में सहयोग करने के लिए कश्यप आइ हॉस्पिटल की संचालिका डॉ भारती कश्यप तथा राज्य में विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय को भी सम्मानित किया जायेगा. समारोह का आयोजन झारखंड स्टेट न्यूज डॉट कॉम तथा हेल्प ग्रो विंग्स (एनजीओ)के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.
आठ माह लगे थे तलाश में
झारखंड स्टेट न्यूज डॉट कॉम के ब्यूरो चीफ मनोज प्रसाद बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2015 को स्टार्ट अप की बात कही थी. इसमें पांच करोड़ से कम राशि का उद्योग लगाने वालों को प्रोत्साहित करने की बात कही गयी है. झारखंड में भी कुछ ऐसे युवक-युवती हैं, जो प्रधानमंत्री की इस योजना से प्रोत्साहित होकर काम कर रहे हैं. पिछले आठ माह से ऐसे लोगों की तलाश की जा रही थी. करीब एक दर्जन से अधिक एेसे युवक-युवती मिले. इसमें से कुछ लोगों की कहानी राज्यपाल को बतायी गयी. उन्होंने ऐसे लोगों को हर संभव सहयोग का वादा किया है. इन्हीं लोगों को सम्मानित किया जायेगा. स्टार्ट अप का फायदा यह हुआ है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के युवा रोजगार में लग गये हैं. इस कारण राज्य में नक्सल की घटनाएं घटी है. इसका प्रमाण साल भर की घटनाओं पर ध्यान देने से मिलता है.
इन्हें मिलेगा स्टार्ट अप का सम्मान
दुमका से करीब 20 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित इलाके में रहनेवाली 25 साल की सुमी हेम्ब्रम कपास से धागा निकाल कर संताली साड़ी बनाती है. इसे आसपास में लगनेवाले बाजार में बेचती है. अपने साथ तीन और लड़कियों को इसने रोजगार से जोड़ा है. इससे सुमी की अच्छी कमाई हो रही है.
लंदन से आकर गांव में कर रहा है रोजगार : अलफ्रेड चेस्ने लंदन से एमबीए कर गांव में काम कर रहा है. वहां से ढाई लाख रुपये प्रतिमाह की नौकरी छोड़ दुमका के गांव-गांव में लोगों को वन उत्पादों की अच्छी कीमत के लिए जागरूक कर रहा है. उसने गांव-गांव में फुटबॉल बांटकर लोगों को अपने से जोड़ा. उनको मिलनेवाली वन उत्पादों की कीमत ज्यादा दिलाने का वादा किया. उनको बाजार उपलब्ध कराया. जिस उत्पाद की कीमत पहले एक रुपये मिल रही थी, वह अब किसान तीन रुपये में बेचने लगे हैं. इससे अलफ्रेड को भी कुछ रकम मिल जाती है. इससे बिचौलियों की कमाई बंद हो गयी है.
ह्वाट्स एप पर लिंक बना कर कर रही रोजगार : हटिया रांची की रहनेवाली राखी मिश्रा पैरों से लाचार है. ठीक से चल नहीं पाती है. उसने एक वाह्ट्सग्रुप तैयार किया है. इससे माध्यम से वह तकिया कवर के साथ-साथ हैंडीक्राफ्ट के कई आइटम बेचती हैं. इसकी अच्छी बिक्री होती है. इससे वह कई लोगों को रोजगार दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें