Advertisement
रांची के हाइस्कूलों से हटाये जायेंगे वर्षों से जमे शिक्षक
रांची: राज्य के शहरी क्षेत्र के उच्च विद्यालय से शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भेजे जायेंगे. राजधानी के स्कूलों में वर्षों से कार्यरत शिक्षकों का भी अंतर जिला स्थानांतरण किया जायेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्त को इस संबंध में पत्र लिखा है. विभाग ने वैसे विद्यालय जहां आवश्यकता […]
रांची: राज्य के शहरी क्षेत्र के उच्च विद्यालय से शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भेजे जायेंगे. राजधानी के स्कूलों में वर्षों से कार्यरत शिक्षकों का भी अंतर जिला स्थानांतरण किया जायेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्त को इस संबंध में पत्र लिखा है. विभाग ने वैसे विद्यालय जहां आवश्यकता से अधिक शिक्षक हैं, या फिर छात्र अनुपात में शिक्षकों की संख्या अधिक है, वैसे विद्यालयों से शिक्षकों काे हटाने को कहा है.
शिक्षकों का पदस्थापन कर रिपोर्ट विभाग को देने को कहा गया है. उच्च विद्यालय में प्रतिनियुक्त वैसे शिक्षक जिनकी आवश्यकता विद्यालय में नहीं है, उन्हें भी हटाने को कहा गया है. विभाग ने वैसी प्रतिनियुक्ति को समाप्त नहीं करने को कहा है, जहां आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. विभाग ने रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग समेत अन्य जिला मुख्यालय जहां के विद्यालयों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक है, उन्हें भी चिह्नित किया है. शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में वर्षों से जमे शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया जायेगा. उच्च विद्यालय के शिक्षकों का कैडर जिला स्तरीय होने के बाद अंतर जिला स्थानांतरण माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा किया जायेगा. जून अंत तक शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया जायेगा. इसकी प्रक्रिया माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को शुरू करने को कहा गया है.
उल्लेखनीय है कि राजधानी के एक उच्च विद्यालयों में जहां 25 से 37 शिक्षक तक हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के आधे से अधिक उच्च विद्यालय एक-दो शिक्षक के भरोसे है. एक ओर जहां शहरी क्षेत्र के स्कूल में शिक्षक है, तो छात्र कम हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में छात्रों की संख्या अधिक है.
मॉडल स्कूल से हटाये जायेंगे हिंदी माध्यम के शिक्षक
राज्य के माॅडल स्कूल के हिंदी माध्यम के शिक्षक हटाये जायेंगे. विभाग ने इस संबंध में सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. मॉडल स्कूल से हिंदी माध्यम के शिक्षक के हटा कर अंगरेजी के शिक्षकों को रखने का निर्देश दिया गया. कस्तूरबा स्कूल में कक्षा नौ से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए महिला शिक्षक को ही प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया. महिला शिक्षक के नहीं होने पर पुरुष शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जानकारी निदेशालय को देने को कहा गया है. कक्षा नौ से 12वीं तक की छात्राओं की पोशाक व किताब के लिए दी गयी राशि की रिपोर्ट मांगी गयी है. जिले में लाभुक छात्राओं की संख्या के साथ कितने छात्राओं को राशि दी गयी है, इसकी रिपोर्ट देने को कहा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement