बैठक में कई बार विधायकों, जिप सदस्यों व पार्षदों के बीच बहस भी हुई. बैठक में वर्ष 16-17 के लिए 16 करोड़ रुपये की योजनाओं को स्वीकृति दी गयी. हंगामे की वजह से कई एजेंडों पर बात भी नहीं हो सकी. बैठक में सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल, रामकुमार पाहन, डॉ जीतू चरण राम, गंगोत्री कुजूर व विधायक अमित महतो, मेयर आशा लकड़ा, जिप सदस्य अनिल टाइगर, मुजीबुल अंसारी, पार्षद अशोक बड़ाईक, डीडीसी बीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ माधव आदि मौजूद थे.
Advertisement
विधायकों, जिप सदस्यों व पार्षदों में कई बार हुई बहस
रांची : समाहरणालय में गुरुवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. बैठक शुरू होते ही जिला परिषद सदस्यों व पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. पार्षदों ने कहा कि हमारे मुद्दों को एजेंडे में शामिल नहीं किया जाता है. वहीं जिप सदस्यों का कहना था कि बैठक में बुला लिया जाता है और काफी देर […]
रांची : समाहरणालय में गुरुवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. बैठक शुरू होते ही जिला परिषद सदस्यों व पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. पार्षदों ने कहा कि हमारे मुद्दों को एजेंडे में शामिल नहीं किया जाता है. वहीं जिप सदस्यों का कहना था कि बैठक में बुला लिया जाता है और काफी देर बैठने के बाद कहा जाता है कि बैठक स्थगित हो गयी है.
आवेदन लौटा दिया जाता है : सीपी सिंह : बैठक में विधायक सह मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि राशन कार्ड से संबंधित बार-बार मेरी ओर से अनुशंसा की जाती है, लेकिन एसडीओ कार्यालय से बार-बार यह कह कर आवेदन को लौटा दिया जाता है कि इस अनुशंसा पत्र में पार्षद का हस्ताक्षर अनिवार्य है.
गलत लोगों का भी है राशन कार्ड : मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि कई गलत लोगों का राशन कार्ड बनाया गया है और कई सही लाभुकों काे आज तक राशन कार्ड नहीं मिला है. इस पर डीसी ने बताया कि इस मामले की जांच करायी गयी है. जांच में पाया गया कि जिन लोगों का राशन कार्ड बना है, उनके आवेदन में ग्रामसभा की स्वीकृति ली गयी है.
नहीं पहुंचे कई अधिकारी शो कॉज भेजने का निर्देश
बैठक में सिविल सर्जन, जिला अभियंता (पथ) व बिजली विभाग समेत कई विभाग के पदाधिकारी नहीं पहुंचे. इस पर 20 सूत्री के प्रभारी मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने नाराजगी जतायी. उन्होंने डीसी मनोज कुमार को अनुपस्थित रहनेवाले सभी अधिकारियों को शो कॉज जारी करने का निर्देश दिया. इस मामले को लिखित रूप में मुख्य सचिव को भी भेजने को कहा, ताकि उन्हें पता चले कि इतनी महत्वपूर्ण बैठक को अधिकारी कितना महत्व देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement