रांची: कोयला मंत्रालय ने हिंडालको व टाटा पावर को आवंटित तुबेद कोल ब्लॉक रद्द करने की चेतावनी दी है. साथ ही जमा की गयी 44 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भी जब्त करने की चेतावनी दी है.मंत्रालयने कहा है कि अंतर मंत्रलय समूह (आइएमजी) ने कोल ब्लॉक के विकास के लिए अब तक उठाये गये कदम को संतोषजनक नहीं पाया है. ज्ञात हो कि दोनों कंपनियों को संयुक्त रूप से यह कोल ब्लॉक एक अगस्त 2007 को आवंटित किया गया था.
मंत्रालय ने कहा है कि कंपनी ने जीआर और माइनिंग प्लान बना लिया है. पर्यावरण व फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी मिल चुका है.
क्षतिपूर्ति वन भूमि के लिए 160 हेक्टेयर जमीन चिह्न्ति की गयी है. कोल ब्लॉक के लिए कंपनी ने अब तक 44 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसमें 28.4 करोड़ की बैंक गारंटी है. कंपनी को 10.1. 2012 तक कोयले का उत्पादन शुरू कर देना था, लेकिन अब तक नहीं किया गया है.