यह जानकारी झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि स्थानीय नीति के खिलाफ झाविमो की ओर से 11 और 12 जून को बुलाये गये आर्थिक नाकेबंदी का झामुमो समर्थन करेगा. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की ओर से इस मामले में पार्टी को पत्र लिख कर समर्थन करने का आग्रह किया गया था. पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित स्थानीय नीति जनभावना के खिलाफ है. पार्टी इसे रद्द करने को लेकर आंदोलन जारी रखेगी. इस मुद्दे पर झामुमो को कई सामाजिक, राजनीतिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है.
महासचिव सुनील साहु व महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि आर्थिक नाकेबंदी के दौरान खनिज माल वाहक गाड़ियों को राज्य से बाहर नहीं जाने दिया जायेगा. इसको लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. दोनों नेताओं ने कहा कि रघुवर सरकार आम लोगों की अावाज को दबाने के लिए जिला प्रशासन को मोहरा बनाकर आंदोलन को विफल करना चाहती है. सरकार के इशारे पर प्रशासन झाविमो कार्यकर्ताओं को चार दिन पहले से धमका रही है. बैठक में मोईन अंसारी, सुनील गुप्ता, आदित्य मोनू, उत्तम यादव, जीवेश सिंह सोलेंकी, जितेंद्र कुमार रिंकू, मुजीब कुरैशी, तौहिद आलम, दयानंद राम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.