14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यसमिति की बैठक 19-20 को दुमका में

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी की अध्यक्षता में हुई. इसमें 19 और 20 जून को दुमका में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही इसकी तैयारी और कार्यक्रम को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश और महामंत्री बालमुकुंद सहाय को प्रभारी बनाया […]

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी की अध्यक्षता में हुई. इसमें 19 और 20 जून को दुमका में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही इसकी तैयारी और कार्यक्रम को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश और महामंत्री बालमुकुंद सहाय को प्रभारी बनाया गया.

प्रदेश स्तर पर संपर्क के लिए शैलेंद्र सिंह को जिम्मेवारी सौंपी गयी. इसके अलावा विधायक अनंत ओझा और भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के अध्यक्ष समीर उरांव को राजनीतिक प्रस्ताव तैयार करने की जिम्मा सौंपा गया. वहीं दुमका में प्रतिनिधियों के स्वागत और नगर सज्जा की जिम्मेवारी डॉ लुईस मरांडी को दी गयी है.

कार्यसमिति की तैयारी के लिए 12 जून को दिन के 11 बजे दुमका में कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. इसमें दुमका और बासुकीनाथ के कार्यकर्ता भाग लेंगे. इसी दिन शाम चार बजे से होनेवाली बैठक में देवघर जिला के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. बैठक में 21 जून को विश्व योग दिवस पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा जुलाई में सरकार द्वारा हरियाली लाओ-पानी बचाओ कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता जिला स्तर पर पेड़ लगाने का काम करेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास विशेष रूप से मौजूद थे.

इनके अलावा उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, सीमा शर्मा, मंजू रानी, मेयर आशा लकड़ा, भूपन साहु, महेश पोद्दार, गामा सिंह,मधुसूदन जारुहार, कमाल खां, प्रदीप सिन्हा, प्रेम मित्तल, सांवरमल अग्रवाल, रमाकांत महतो, ऊषा पांडेय, समीर उरांव, काजिम कुरैशी, ओम सिंह, भगत बाल्मिकी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें