रांची: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर मौजूदा परिस्थितियों में कांग्रेस पार्टी को भी व्हिप जारी कर स्थिति स्पष्ट कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई विधायक खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं है. मामले पर पार्टी की पैनी नजर है.
कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में बलमुचू ने भाजपा पर राज्यसभा चुनाव में हाॅर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. कहा कि संख्या न होने के बावजूद दो उम्मीदवारों काे खड़ाकर भाजपा झारखंड में भ्रष्टचार को बढ़ावा दे रही है. प्रजातंत्र पर राजतंत्र हावी हो गया है. यहां राजतंत्र के विरुद्ध काम करने वालों को परेशान किया जाता है. जबरन विस्थापित कर दिये जा रहे रैयतों के लिए लड़ने वाले योगेंद्र साहु को जिलाबदर कर दिया जा रहा है. बिट्टू सिंह के पांकी विधायक का चुनाव जीतते ही उनके यहां छापा पड़ जाता है.
दूसरी ओर मुख्यमंत्री का चतरा-लावालौंग में उग्रवादी स्वागत करता है. प्रशासन उसकी जी-हजूरी में लगी रहती है. बलमुचू ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में सभी विपक्षी दलों को व्हिप जारी कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिये.
राजेंद्र सिंह की कांग्रेस में कोई हैसियत नहीं
प्रदीप बलमुचू ने कहा है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री राजेंद्र सिंह की कांग्रेस में कोई हैसियत नहीं है. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राजेंद्र सिंह की वजह से ही झारखंड में कांग्रेस की स्थिति बढ़िया नहीं रही है.