पुलिस ने दोनों के पास से एक बाइक (जेएच01बीएस- 9654), एक देसी कट्टा, दो गोली, संदीप की हत्या से संबंधित खबर की पेपर कटिंग और अन्य सामान बरामद किये हैं. बताया जाता है कि एक युवक की पहचान डुडीगाढ़ा निवासी संतोष नायक के रूप से हुई है. पुलिस उसके बारे विस्तार से सत्यापन कर रही है. खबर लिखे जाने तक दूसरे युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी है.
जानकारी के अनुसार पांच बजे शाम को बाइक पर सवार होकर तीन युवक मंगलवार बाजार पहुंचे. वहां पर पहुंचते ही बाइक सवार एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी. बताया जाता है कि जगदेव गंझू नामक जमीन कारोबारी की तलाश में तीनों वहां पहुंचे थे. जगदेव गंझू पर बाइक सवार एक युवक ने फायरिंग की, लेकिन वह बच गया. फायरिंग के दौरान एक गोली टुंडू के गढ़ाटोली निवासी एक महिला 52 वर्षीय चेरिया उराइन की बांह में लगते हुए निकल गयी. महिला को स्थानीय लोग इलाज के लिए अस्पातल ले गये.
घटना के बाद फायरिंग करनेवाले एक युवक जंगल की ओर पैदल ही भाग गया, जबकि दो युवक बाइक से हरदाग चौक की ओर भागने लगे. सड़क के बीच में एक गड्ढा होने के कारण बाइक सवार दोनों युवक वहां गिर गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों युवक को घेर लिया और पत्थर, लाठी एवं डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. अगर बाइक सवार अपराधी जमीन कारोबारी जगदेव गंझू की हत्या के इरादे से वहां पहुंचे थे, तब इसके पीछे क्या कारण हो सकता है. दोनों युवक पुराने अपराधी हैं या उनका संबंध किसी गिरोह अथवा उग्रवादी संगठन से है, पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है.