तैयार योजना में किसी नक्सली के शामिल होने से संबंधित बात की भी पुष्टि नहीं हुई. पुलिस की जांच सिर्फ गिरफ्तार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़े जाने तक सीमित रही. अवैध हथियार के साथ पकड़े जाने के आरोप में पुलिस दोनों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.
दोनों की गिरफ्तारी पुदांग ओपी क्षेत्र के राठौर कांप्लेक्स के समीप से हुई थी. पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्टल और दो गोली भी बरामद की थी. दोनों की गिरफ्तारी को लेकर 10 अक्तूबर को तत्कालीन कोतवाली एएसपी अंशुमान कुमार ने बताया था कि धर्म गुरु को मारने की योजना सोनू इमरोज ने तैयार की थी. दोनों गिरफ्तार अपराधी सोनू इमरोज गिरोह के सहयोगी हैं. सोनू इमरोज ने दोनों को हत्या की सुपारी दी थी. कोतवाली एएसपी ने यह भी बताया था कि गिरफ्तार दोनों के संबंध हजारीबाग जेल में बंद नक्सली डेविड और उसके सहयोगी डब्ल्यू से भी है. उल्लेखनीय है कि तबरेज के खिलाफ पूर्व में पुदांग ओपी क्षेत्र में एक ऑटो चालक की हत्या को लेकर भी केस दर्ज हुआ था. मो तबरेज आलम, इलाहीनगर दीपाटोली पुदांग और इमरान उर्फ शाहरुख खान, आजाद बस्ती पत्थलकुदवा का रहने वाला है.