23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी का दो लाख तक का हेल्थ बीमा

सीएम रघुवर दास ने की घोषणा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की है कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सरकार राज्य के लोगों का दो लाख रुपये का बीमा करायेगी. सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार रुपये का बीमा होगा. राज्य की 80 प्रतिशत अाबादी को मुफ्त में इस बीमा योजना में […]

सीएम रघुवर दास ने की घोषणा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की है कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सरकार राज्य के लोगों का दो लाख रुपये का बीमा करायेगी. सामान्य बीमारियों के लिए 50 हजार रुपये का बीमा होगा. राज्य की 80 प्रतिशत अाबादी को मुफ्त में इस बीमा योजना में शामिल किया जायेगा. शेष 20 प्रतिशत सक्षम लोगों को कम प्रीमियम पर यह सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री सोमवार को नामकुम स्थित आरसीएच मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा : झारखंड में इस साल सात नर्सिंग कॉलेज खोले जायेंगे. इससे राज्य में नर्सों की कमी दूर होगी. जल्द डॉक्टरों की कमी भी दूर कर ली जायेगी. जिला अस्पतालों को सुदृढ़ किया जा रहा है. वहां हर तरह की मशीनें उपलब्ध करायी जा रही हैं. राज्य के आठ जिलों में 45 दिन के अंदर डायलिसिस की सुविधा शुरू की जा रही है. यहां बीपीएल परिवारों और 72 हजार रुपये सालाना आमदनीवाले बीमार लोगों को बिना शुल्क लिए डायलिसिस किया जायेगा. आनेवाले छह माह में सभी जिलों में यह सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.
पोषण सखी की नियुक्ति होगी : मुख्यमंत्री ने कहा : कुपोषण से निबटने के लिए प्रथम चरण में 12 जिलों में वाहन के माध्यम से गांव जाकर बच्चे व गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार, टीके आदि दिये जायेंगे. गर्भवती माताओं और शिशुओं के पोषण का ख्याल रखने के लिए शीघ्र ही सरकार पोषण सखी की नियुक्ति करेगी. उन्होंने संपन्न लोगों से अपील की है कि भगवान को राजभोग न लगा कर कुपोषित बच्चों को पौष्टिक भोजन करायें. बालभोग चढ़ायें. बच्चे भगवान के रूप होते हैं. उनकी सेवा से भी भगवान प्रसन्न होंगे.
एक दिन गर्भवती माताओं का इलाज करें डॉक्टर
मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी व निजी डॉक्टरों से आग्रह किया है कि महीने में एक दिन गर्भवती माताओं की जांच कर इलाज करें. ऐसा कर वह झारखंड के भविष्य को सुदृढ़ करेंगे.
कौन-कौन थे मौजूद
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के विद्यासागर, विशेष सचिव मनोज कुमार, एनएचएम निदेशक आशीष सिंहमार, स्वास्थ्य निदेशक डॉ प्रवीण चंद्रा समेत अन्य तमाम विभागीय अधिकारी और कर्मचारी़
145 विशेषज्ञ चिकित्सकों और 1616 एमबीडब्ल्यू को नियुक्ति पत्र सौंपा
कक्षा छह से 12 वीं की छात्राओं के लिए नि:शुल्क सखी नैपकिन वितरण योजना आरंभ की
दवाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग को लेकर इ-औषधि सॉफ्टवेयर के लिए सीडैक के साथ एमओयू
आठ जिलों में डायलिसिस की सुविधा के लिए डीसीडीसी हेल्थ सर्विसेज प्रालि के साथ एमओयू
79 एंबुलेस का वितरण किया
ड्रग लाइसेंस के लिए अॉनलाइन पोर्टल का उदघाटन किया
आयुष निदेशालय और नामकुम में स्वास्थ्य निदेशालय के नये भवन का उदघाटन किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें