कर्मचारी लगातार सेवानिवृत्त हो रहे हैं, पर नयी बहाली नहीं हो रही है. संघ ने झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारियों की हड़ताल का नैतिक समर्थन भी किया है. बैठक में संघ के शशि भूषण सिंह, हिम्मत लाल महतो, एनुल हक, विक्रम महली, सुरेश राम, विश्वनाथ प्रसाद, राजकुमार चौरसिया, आलोक कुमार, सीताराम महतो,वास्तुकी नाथ, पंकज कुमार, रमेश तिवारी आदि थे़
Advertisement
राजस्वकर्मियों ने की आंदोलन की घोषणा, सात को काला बिल्ला लगा कर सरकार का करेंगे विरोध
रांची़ : राज्य भर के राजस्वकर्मी विभिन्न मांगों को लेकर सात जून को काला बिल्ला लगा कर सरकार का विरोध करेंगे. वहीं 10 जून को कर्मचारी कलमबद्ध हड़ताल पर रहेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं 14 जून को सभी जिला मुख्यालयों में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. यह निर्णय रविवार को समाहरणालय में […]
रांची़ : राज्य भर के राजस्वकर्मी विभिन्न मांगों को लेकर सात जून को काला बिल्ला लगा कर सरकार का विरोध करेंगे. वहीं 10 जून को कर्मचारी कलमबद्ध हड़ताल पर रहेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं 14 जून को सभी जिला मुख्यालयों में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. यह निर्णय रविवार को समाहरणालय में हुई झारखंड राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता संतोष शुक्ला ने की.
महामंत्री भरत कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकारी की लचर नीति के कारण हमारी अधिकतर मांगें लटकी हुई हैं. 2012 से लेकर अब तक 10 सूत्री मांगों में से केवल दो मांगें ही पूरी हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement