10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोफेसर एसडी सिंह नहीं रहे

रांची: रांची विश्वविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसडी सिंह का रविवार को निधन हो गया़ बरियातू स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली़ वह करीब डेढ़ माह से बीमार चल रहे थे़ उनके पुत्र डाॅ पीडी सिन्हा ने बताया कि उनके पिता ने वर्ष 1954 में रांची कॉलेज में लेक्चरर के […]

रांची: रांची विश्वविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसडी सिंह का रविवार को निधन हो गया़ बरियातू स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली़ वह करीब डेढ़ माह से बीमार चल रहे थे़ उनके पुत्र डाॅ पीडी सिन्हा ने बताया कि उनके पिता ने वर्ष 1954 में रांची कॉलेज में लेक्चरर के पद पर योगदान दिया था. वर्ष 1968 में पीएचडी करने के बाद वे प्रोफेसर बने़ वह राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष व सीसीडीसी भी रहे़.
वे अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये है़ं उनके एक पुत्र मेदांता में चिकित्सा अधीक्षक हैं एवं दूसरे पुत्र चार्टर्ड एकाउंटेंट है़ं उनके शव को मेदांता के शीतगृह में रखा गया है़ उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर में मुक्तिधाम (रांची) में किया जायेगा़ वह मूलत: पटना जिले के धरहरा गांव के रहनेवाले थे.
पत्रकारिता विभाग की रखी आधारशिला : रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की आधारशिला प्रोफेसर एसडी सिंह ने रखी़ उन्हीं के निर्देशन में पत्रकारिता विभाग शुरू किया गया़ वह पत्रकारिता विभाग के पहले निदेशक थे़ उनके द्वारा पढ़ाये हुए कई लोग पत्रकारिता के क्षेत्र में आज अहम योगदान दे रहे है़ं उन्होंने दो किताबें लिखीं. उनके निर्देशन में करीब 30 से ज्यादा लोगों ने पीएचडी की है़.
खेल में भी रहा है योगदान : स्वर्गीय एसडी सिंह का खेलकूद में भी अहम योगदान रहा है़ वह एथलेटिक क्लब के अध्यक्ष भी रह चुके है़ं उनके निर्देशन में खेलकूद में कई बदलाव हुए़ खेलकूद में कोचिंग प्रक्रिया शुरू हुई़ क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबॉल एवं एथलेटिक के कई कोच ने यहां के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया़ इस्ट जोन ने उन्हीं के प्रयास से बेहतर प्रदर्शन किया़
दिन भर मिलनेवाला का तांता : एसडी सिंह के निधन की सूचना मिलते ही शहर के कई लोगाें का बरियातू स्थित उनके आवास पर दिन भर आना-जाना लगा रहे. देश के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहन ने फोन पर उनके पुत्र डॉ पीडी सिन्हा को ढांढ़स बंधाया. मेदांता व राजधानी के चिकित्सकों के अलावा शहर के शिक्षाविद भी आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए आये़.
निधन पर शोक जताया
डॉ एसडी सिंह के निधन पर रांची विवि के पदाधिकारियों ने शोक जताया है. शोक जतानेवालों में रांची विवि के कुलपति रमेश कुमार पांडेय, रजिस्ट्रार एके चौधरी, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ पीके झा, रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा, डॉ जेपी सिंह व डॉ एसपी सिंह शामिल हैं.
पूर्व शिक्षा मंत्री ने पैर छूकर लिया था आशीर्वाद
राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने शिक्षक सम्मान समारोह में उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया था़ वर्ष 2013 में एसडी सिंह सम्मान समारोह में शामिल होने गये थे़ . जानकारी के अनुसार, गीताश्री उरांव स्व़ एसडी सिंह की शिष्या रह चुकी है़ं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें