Advertisement
171 प्लस टू स्कूल में साइंस के शिक्षकों की होगी नियुक्ति
पहल. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने क्लियर किया आरक्षण रोस्टर राज्य के 171 प्लस-टू स्कूलों में विज्ञान विषय के शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली है. नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर क्लियर हो गया है. रांची : राज्य के 171 प्लस-टू उच्च विद्यालय में विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति होगी. […]
पहल. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने क्लियर किया आरक्षण रोस्टर
राज्य के 171 प्लस-टू स्कूलों में विज्ञान विषय के शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली है. नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर क्लियर हो गया है.
रांची : राज्य के 171 प्लस-टू उच्च विद्यालय में विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति होगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा विभागीय स्तर पर इसकी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. नियुक्ति को लेकर आरक्षण रोस्टर क्लियर कर लिया गया है.
अब नियुक्ति की अधियाचना कार्मिक विभाग को भेजी जायेगी. राज्य में 230 प्लस-टू उच्च विद्यालय हैं. इनमें से 59 विद्यालय एकीकृत बिहार के समय के हैं, जबकि 171 विद्यालय राज्य गठन के बाद खोले गये हैं. इन विद्यालयों में भौतिकी, रसायन शास्त्र व इतिहास विषय के एक भी शिक्षक नहीं है.
59 विद्यालय में इन विषय के शिक्षक हैं. इस वर्ष इंटर साइंस में प्लस-टू स्कूलों का रिजल्ट काफी खराब हुआ है. सरकार ने विद्यालयों में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है. तीनों विषयों को मिला कर 513 शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इनमें से आधे पदों पर सीधी नियुक्ति होगी.
वहीं 50 फीसदी पद सरकारी उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के लिए आरक्षित रहेगा. राज्य गठन के बाद से एक बार वर्ष 2012 में प्लस-टू हाइस्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी. एक प्लस-टू उच्च विद्यालय में 11 शिक्षक का पद स्वीकृत है. वर्ष 2012 में आठ विषय के ही शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी.
उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा कार्मिक को पूर्व में ही प्रस्ताव भेजा गया था. कार्मिक द्वारा कुछ जानकारी विभाग से मांगी गयी थी. विभाग द्वारा कार्मिक के सुझाव के अनुरूप रोस्टर क्लियर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement