Advertisement
सीसीएल की साइडिंग बंद करने का आदेश
मोनेट इस्पात को दिया गया 15 दिनों का समय यहां से हर दिन भेजा जाता है दो रेक कोयला रांची : राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सीसीएल के केडी (ओल्ड) रेलवे साइडिंग को बंद करने का आदेश दिया है. इससे संबंधित नोटिस कंपनी को भेज दिया गया है. इसकी पुष्टि बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीडी […]
मोनेट इस्पात को दिया गया 15 दिनों का समय
यहां से हर दिन भेजा जाता है दो रेक कोयला
रांची : राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सीसीएल के केडी (ओल्ड) रेलवे साइडिंग को बंद करने का आदेश दिया है. इससे संबंधित नोटिस कंपनी को भेज दिया गया है. इसकी पुष्टि बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीडी शर्मा ने की है. शर्मा ने बताया है कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद कंपनी अपना पक्ष नहीं रख रही थी. इस कारण फिलहाल रेलवे साइडिंग को बंद करने का नोटिस दिया गया है.
बोर्ड ने इसी मामले में मोनेट इस्पात को भी नोटिस जारी करते हुए कहा है कि क्यों नहीं उसकी कोल वाशरी को भी बंद कर दिया जाये? मोनेट ने 15 जून तक नदी पर किये गये अतिक्रमण हटा लेने का समय मांगा है. खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सीसीएल और मोनेट इस्पात के कार्यकलाप पर नराजगी जतायी थी. इस पर बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने कहा कि दोनों कंपनियों को पहले भी नोटिस दिया गया था. इसका पालन नहीं किया जा रहा था. इस कारण कार्रवाई की गयी है.
ईंट भट्टे के संचालक पर प्राथमिकी का आदेश
खलारी में दामोदर की सहायक नदी सपही के तट पर चल रहे ईंट भट्ठे के मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश रांची के उपायुक्त को मिला है. दामोदर नदी के निरीक्षण के दौरान मंत्री सरयू राय ने स्थल से ही प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष और रांची के उपायुक्त को फोन कर सपही नदी में एक किलोमीटर तक नदी के बेड में बने ईंट भट्ठो के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था. सोनीडुबी में दोनों तरफ से कोयला गिराकर भारी अतक्रिमण कर लिये जाने की जानकारी भी मंत्री ने प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष को दी थी.
सरकार जैसा कहेगी, वैसा किया जायेगा : सीसीएल
सीसीएल के अधिकारियों ने कहा कि समय-समय पर इसका जवाब दिया जा रहा था. कंपनी सरकार का हर आदेश मानने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार जैसा कहेगी, वैसा किया जायेगा. प्रदूषण स्वच्छ रखने को लेकर कंपनी प्रतिबद्ध है. यहां से हर दिन दो रैक कोयला दूसरे राज्यों में भेजा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement