वन विभाग ने करीब नौ करोड़ रुपये की लागत से यह काम कराया है. इसका शिलान्यास 15 नवंबर 2013 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था. जेल परिसर के अंदर का काम कला एवं संस्कृति विभाग को करना था. कला एवं संस्कृति विभाग ने इसके निर्माण का जिम्मा भवन निर्माण विभाग को दिया था. भवन निर्माण विभाग इस पर काम भी नहीं शुरू कर पाया है.
Advertisement
बिरसा पार्क: वन विभाग का काम पूरा, नगर विकास का शुरू भी नहीं हुआ
रांची : भगवान बिरसा मुंडा जेल परिसर के बाहर में बन रहे पार्क को नगर विकास विभाग विकसित करेगा. वन विभाग का काम पूरा हो गया है. वन विभाग से काम को नगर विकास विभाग को हस्तांरित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. नगर निगम ने इसको अत्याधुनिक रूप से विकसित करने के लिए […]
रांची : भगवान बिरसा मुंडा जेल परिसर के बाहर में बन रहे पार्क को नगर विकास विभाग विकसित करेगा. वन विभाग का काम पूरा हो गया है. वन विभाग से काम को नगर विकास विभाग को हस्तांरित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. नगर निगम ने इसको अत्याधुनिक रूप से विकसित करने के लिए प्रस्ताव भी तैयार किया है.
40 में 29 एकड़ पर होना है निर्माण
भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में बन रहे इस पार्क का निर्माण 29 एकड़ में होना है. जेल परिसर की कुल 40 एकड़ जमीन थी. इसमें करीब 11 एकड़ पर दूसरी-दूसरी सरकारी एजेंसियों का भवन है. इसको छोड़कर पार्क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पार्क के निर्माण का जिम्मा वन विभाग को दिया था. वन विभाग को मुख्य भवन को छोड़कर मैदानी भागों को विकसित करना था. करीब एक साल की अवधि में यह काम किया गया. शेष काम के लिए विभागीय स्तर पर प्रस्ताव दिया था. इसके बाद वन विभाग ने कहा कि आगे के काम के लिए वन विभाग तकनीकी रूप से सक्षम नहीं है. इस कारण आगे का काम दूसरे विभागों से कराया जाये. इसके बाद सरकार ने आगे का काम नगर विकास विभाग से कराने पर सहमति जतायी है.
पिछले छह माह से बंद है पार्क का काम
करीब छह माह से पार्क का काम बंद है. वन विभाग अभी इसका देखरेख कर रहा है. निर्माणाधीन पार्क के अंदर डांस फ्लोर, पुल, बच्चों के लिए खेलने के लिए झूले, ओपेन स्पेश, रेन डांस की सुविधा बनायी गयी है. आकर्षक लाइट की व्यवस्था की गयी है. ओपेन थियेटर भी लुक भी दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement