7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम 142 डॉक्टर और 1850 एमपीडब्ल्यू को नियुक्ति पत्र देंगे

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास छह जून को 142 डॉक्टर और 1850 बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता(एमपीडब्ल्यू) को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. जेपीएससी द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सक के पद पर नियुक्ति के लिए चयनित व अनुशंसित उम्मीदवारों को आइपीएच सभागार नामकुम में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव रमेश कुमार दुबे ने […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास छह जून को 142 डॉक्टर और 1850 बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता(एमपीडब्ल्यू) को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. जेपीएससी द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सक के पद पर नियुक्ति के लिए चयनित व अनुशंसित उम्मीदवारों को आइपीएच सभागार नामकुम में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव रमेश कुमार दुबे ने दी. इसी दिन मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (अनुबंध) को भी को नियुक्ति पत्र देंगे. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट पर दी गयी है. मुख्यमंत्री 33 एंबुलेंस का भी वितरण करेंगे.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा वितरण प्रणाली के लिए विकसित सी-डैक के सॉफ्टवेयर का भी मुख्यमंत्री उसी दिन उदघाटन करेंगे. इस सॉफ्टवेयर से यह पता चल सकेगा कि किस अस्पताल में दवा का कितना स्टॉक है. कौन सी दवा की कहां जरूरत है और कितनी मात्रा में जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें