श्री राय ने नदी निरीक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन बेरमो, चंद्रपुरा, ढोरी, भंडारीदह, फुसरो, करगली, जरीडीह, कथारा, गोमिया और बोकारो थर्मल से दामोदर नदी पर गिराये जानेवाले गंदे जल प्वाइंट का निरीक्षण किया.
Advertisement
विकास ही विनाशकारी बीज की जननी : सरयू राय
गिरिडीह. राज्य के संसदीय कार्य व खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि विकास ही विनाशकारी बीज की जननी है. विकास के मार्ग को सुगम बनायें, ताकि प्रकृति की रक्षा भी हो और हम विकास के क्षेत्र में आगे भी बढ़ते रहें. समाज स्वच्छ रहे, तभी घर-परिवार भी स्वच्छ होंगे. वह सोमवार को […]
गिरिडीह. राज्य के संसदीय कार्य व खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि विकास ही विनाशकारी बीज की जननी है. विकास के मार्ग को सुगम बनायें, ताकि प्रकृति की रक्षा भी हो और हम विकास के क्षेत्र में आगे भी बढ़ते रहें. समाज स्वच्छ रहे, तभी घर-परिवार भी स्वच्छ होंगे. वह सोमवार को जरीडीह बाजार में दामोदरनाथ महादेव मंदिर समिति की ओर से आयोजित स्वच्छ भारत, स्वच्छ दामोदर विषय पर आधारित विचार-गोष्ठी में बोल रहे थे.
समाज की भी जागरूकता जरूरी : उन्होंने कहा : दामोदर बचाओ अभियान के बारह वर्षों के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं. पर आज भी बोकारो स्टील प्लांट, सीसीएल व बीसीसीएल दामोदर में प्रदूषण रोकने को लेकर गंभीर नहीं हैं. प्रतिष्ठान जीरो डिस्चार्ज ट्रीटमेंट प्लांट लगायें, ताकि नदी में प्रदूषित पानी नहीं जाये.
श्री राय ने नदी निरीक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन बेरमो, चंद्रपुरा, ढोरी, भंडारीदह, फुसरो, करगली, जरीडीह, कथारा, गोमिया और बोकारो थर्मल से दामोदर नदी पर गिराये जानेवाले गंदे जल प्वाइंट का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement