Advertisement
प्रदूषण के लिए बीसीसीएल सीसीएल व सेल जिम्मेवार
पाथरडीह (सिंदरी) राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री व दामोदर बचाओ अभियान के अध्यक्ष सरयू राय ने कहा है कि दामोदर नदी का जल काफी प्रदूषित हो गया है. बीसीसीएल, सीसीएल और सेल प्रबंधन इसके लिए जिम्मेवार हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा राज्य सरकार के संबंधित बोर्ड से करेंगे. सरयू राय रविवार को सुदामडीह रिवर […]
पाथरडीह (सिंदरी)
राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री व दामोदर बचाओ अभियान के अध्यक्ष सरयू राय ने कहा है कि दामोदर नदी का जल काफी प्रदूषित हो गया है. बीसीसीएल, सीसीएल और सेल प्रबंधन इसके लिए जिम्मेवार हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा राज्य सरकार के संबंधित बोर्ड से करेंगे. सरयू राय रविवार को सुदामडीह रिवर साइड स्थित सूर्य मंदिर के समीप पत्रकारों से बात कर रहे थे. इससे पूर्व मंत्री दामोदर नदी की वस्तुस्थिति से रूबरू हुए. उन्होंने कहा : दामोदर नदी को बचाना यहां के निवासियों का नैतिक कर्तव्य है. नदी को प्रदूषित करने का अधिकार किसी को नहीं है. जो प्रतिष्ठान दामोदर के जल को प्रदूषित कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई होगी.
एफसीआइ की छाई से बना पहाड़
सिंदरी के सरसाकुंडी में दामोदर नदी घाट पर एफसीआइ की छाई से पहाड़ बन गया है. इस कारण भी दामोदर प्रदूषित हो रही है. एक सप्ताह पूर्व सुदामडीह व चासनाला रिवर साइड सूर्य मंदिर के निकट से पानी का नमूना लिया गया था. इसकी जांच प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रांची प्रयोगशाला में करायी जायेगी. जांच रिपोर्ट आने पर आसपास की तमाम कंपनियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जायेगी.
हर नागरिक को मिलेगा सरकारी राशन
धनबाद में सरयू राय ने कहा कि राज्य के हर नागरिक को इस वर्ष जन वितरण प्रणाली दुकानों से सरकारी दर पर चावल मिलेगा. सुखाड़ को देखते हुए यह स्कीम पूरे वर्ष चलेगा. जून से अभियान शुरू हो जायेगा. बिना राशन कार्ड के भी किसी पहचान पत्र के आधार पर कोई भी नागरिक पीडीएस दुकानों से केरोसिन ले सकता है. अब केरोसिन का वितरण भी वेंडरों को पीडीएस दुकानों से करना होगा. यह आदेश जून से ही लागू होगा. पीडीएस दुकानों से जल्द ही बंगाल की चाय पत्ती सहित अन्य सामान की बिक्री होगी. 15 रुपये में सौ ग्राम चाय पत्ती मिलेगी.
अर्जुन मुंडा को मिल सकती है जिम्मेदारी
श्री राय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को भाजपा नेतृत्व कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है. अर्जुन मुंडा बड़े नेता हैं. उनकी क्षमता का उपयोग पार्टी कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement