18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम कोर्स शुरू होगा

रांची: रांची विवि में कम्यूनिकेशन मल्टीमीडिया एंड इंफ्रास्ट्रर (सीएमएआइ) एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से साइबर क्राइम कोर्स आरंभ किया जायेगा. इसे वोकेशनल कोर्स के तहत शामिल किया जायेगा. प्रथम चरण में यह कोर्स एमसीए में पीजी डिप्लोमा इन एंटी हैकिंग के नाम से शुरू होगा. एक वर्ष का यह कोर्स जुलाई 2014 सत्र से […]

रांची: रांची विवि में कम्यूनिकेशन मल्टीमीडिया एंड इंफ्रास्ट्रर (सीएमएआइ) एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से साइबर क्राइम कोर्स आरंभ किया जायेगा. इसे वोकेशनल कोर्स के तहत शामिल किया जायेगा. प्रथम चरण में यह कोर्स एमसीए में पीजी डिप्लोमा इन एंटी हैकिंग के नाम से शुरू होगा. एक वर्ष का यह कोर्स जुलाई 2014 सत्र से आरंभ होगा.

बुधवार को सीएमएआइ नयी दिल्ली के अध्यक्ष एनके गोयल और रांची विवि के कुलपति डॉ एलएन भगत की बैठक में उक्त कोर्स के संचालन के लिए सीएमएआइ द्वारा सिलेबस व रिसोर्स पर्सन उपलब्ध कराने की बात कही गयी. विवि द्वारा कोर्स शुरू करने की सैद्धांतिक स्वीकृति देते हुए इसका प्रस्ताव तैयार करने की जिम्मेवारी वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर डॉ अशोक कुमार चौधरी को दी गयी. इसमें शुल्क निर्धारण भी किया जायेगा. प्रस्ताव की स्वीकृति एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट की बैठक से कराने के बाद इसे राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा.

बैठक में प्रोवीसी डॉ एम रजिउद्दीन सहित सीसीडीसी डॉ पीके सिंह, वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर डॉ अशोक कुमार चौधरी, रांची कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूसी मेहता, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह, डोरंडा कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डॉ सीताराम साहु, एमबीए के निदेशक एसके सिंह, एमसीए के निदेशक डॉ एसएनपी सिंह शाही उपस्थित थे.

नेशनल झारखंड एजुकेशन अवार्ड-2014
मार्च में नेशनल झारखंड एजुकेशन अवार्ड-2014 आरंभ करने का निर्णय लिया गया. इस समारोह का आयोजन मार्च/अप्रैल 2014 में किया जायेगा. सीएमएआइ व रांची विवि के साथ-साथ डिपार्टमेंट ऑफ एमएनआरइ, डिपार्टमेंट ऑफ एमएसएमइ, इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में होगा. इसमें साइबर क्राइम के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले व्यक्ति और इससे संबंधित शोधकर्ता को सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें