रांची: रातू रोड (एनएच 75) के चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है. इस सड़क पर जलापूर्ति पाइप शिफ्ट करने का काम शीघ्र शुरू होगा. पाइप शिफ्ट होते ही चौड़ीकरण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पाइप लाइन शिफ्ट करने का मामला फंसा हुआ था. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अब तक तीन बार टेंडर निकाल चुका है.
पहली बार एक भी ठेकेदार नहीं पहुंचा. दूसरी बार एक ही ठेकेदार ने टेंडर डाला, इसलिए टेंडर रद्द हो गया. तीसरी बार भी एक ही ठेकेदार ने टेंडर डाला है, पर इस बार टेंडर फाइनल कर दिया जायेगा और पाइप लाइन शिफ्ट करने का काम शुरू करा दिया जायेगा. पाइप लाइन शिफ्टिंग में छह करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे.
कहां तक बननी है सड़क
सड़क का काम कचहरी चौक से पिस्का मोड़ चौक तक होगा. फिर पिस्का मोड़ चौक से इटकी रोड तक 500 मीटर व रातू की ओर जानेवाली सड़क पर 500 मीटर तक सड़क बनायी जायेगी.