रांची: डीजे का काम करनेवाले आलोक आनंद उर्फ लालू (25 वर्ष) की हत्या धारदार हथियार से रविवार की रात कर दी गयी. उसका धड़ सोमवार की सुबह जैप वन परिसर स्थित मंदिर लेन के समीप मिला, जबकि सिर और एक अंगुली गायब है.
इस घटना के बाद सोमवार को इलाके में सनसनी फैल गयी. इधर, सूचना मिलते ही डोरंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. आलोक गोड्डा के लोगाई निवासी मनोहर मेहरा का पुत्र था.
वह रांची में रह कर डीजे का काम करता था और वर्धमान कंपाउंड स्थित आनंद गोपाल अपार्टमेंट में रहता था. घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गयी थी. सूचना मिलने के बाद उसके परिजन रांची पहुंच चुके थे.
कार्यक्रम के बीच ही निकल गया था आलोक
परिजनों के अनुसार आलोक धुर्वा के आर्फिसस हॉल में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में गया था. रात करीब 12.26 बजे वह दोस्तों से यह कह कर निकल गया कि थोड़ी देर में वह आ रहा है. उसके बाद से ही उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया. सुबह भी दोस्तों ने फोन लगाया, लेकिन स्वीच ऑफ मिला, जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हो गयी. बाद में दोस्तों को सूचना मिली कि उसकी हत्या हो चुकी है. उसकी बाइक (जेएच-04सी-1973) घाघरा के पास मिली. पुलिस की ओर से हत्यारे की सुराग लगाने के लिए डॉग स्क्वाइड लगाया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.