घायल को पहले रिंची अस्पताल व बाद में रिम्स में भरती कराया गया़ इस संबंध में दोनों ओर से नगड़ी थाना में आवेदन दिया गया है़ समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी़
इस संबंध में इक्वा शॉफ्ट वाटर प्यूरिफायर के संचालक विकास शाहदेव ने बताया कि विशाल सिंह शाहदेव पेट्रोल पंप के बगल वाले मोहल्ला में अपने प्रोडेक्ट के संबंध में लोगों को बताने गये थे़ देवकुमार पांडेय भी वहीं रहते है़ं वे अनावश्यक ही विशाल सिंह से उलझ गये़ जब विशाल ने कहा कि वह अपने सीनियर को बुला कर लाता है, उसी दौरान देवकुमार पांडेय ने उसे चोर बताते हुए अपने लोगोें को इकट्ठा कर लिया और मारपीट शुरू कर दी और डंडा से हमला कर दिया़ मारपीट होता देख लोगोें ने पुलिस को सूचना दी़ सूचना मिलते ही पीसीआर वैन पहुंचा. बाद में थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामला शांत कराया.