लोयोला कॉलेज चेन्नई से बीए की डिग्री ली व दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पोस्ट ग्रैजुएशन किया़ उन्होंने रांची विश्वविद्यालय से 2005 में पीएचडी की़ .
Advertisement
गुमला में जन्मे थे फादर रंजीत, 1995 में पुरोहित बने
रांची: फादर रंजीत का जन्म 30 मार्च 1961 को गुमला में हुआ था़ उन्होंने 20 अगस्त 1980 को सोसाइटी आॅफ जीसस धर्मसमाज में प्रवेश किया़ 16 मई को उनका पुरोहिताभिषेक हुआ़ उन्होंने 27 सितंबर 2002 को रांची में आजीवन मन्नत ली़ उनकी स्कूली शिक्षा संत इग्नासियुस स्कूल गुमला में हुई, जिसके बाद संत जेवियर्स कॉलेज […]
रांची: फादर रंजीत का जन्म 30 मार्च 1961 को गुमला में हुआ था़ उन्होंने 20 अगस्त 1980 को सोसाइटी आॅफ जीसस धर्मसमाज में प्रवेश किया़ 16 मई को उनका पुरोहिताभिषेक हुआ़ उन्होंने 27 सितंबर 2002 को रांची में आजीवन मन्नत ली़ उनकी स्कूली शिक्षा संत इग्नासियुस स्कूल गुमला में हुई, जिसके बाद संत जेवियर्स कॉलेज रांची से इंटर किया़.
एक्सआइएसएस से बताैर व्याख्याता जुड़े : फादर रंजीत बतौर व्याख्याता एक्सआइएसएस से 1995 में जुड़े व 2001 तक इस पद पर उन्हाेंने कार्य किया़ 1999 में उन्हें इस संस्थान का सहायक निदेशक बनाया गया़.
ईश्वर महिमा प्रदान करे
ईश्वर ने फादर रंजीत को कलीसिया व देश के लिए चुना था़ उन्होंने इस बुलाहट को सुन कर एक मसीही पुरोहित बनने का निर्णय लिया़ हम उनके जीवन से प्रभावित है़ं उन्हें ईश्वर ने भेजा था और उन्होंने ही उसे अपनी शरण में ले लिया़ प्रभु ने हमें सिखाया है कि मृत्यु जीवन का अंत नहीं, वरन उसका विकास है़ ईश्वर उन्हें पुनरुत्थान की महिमा प्रदान करे़ं
कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो
नये विचारों को प्रोत्साहित किया
फादर रंजीत एक्सआइएसएस के स्तंभ थे़ उनका निधन एक्सआइएसस व देश में जेसुईट शिक्षण के लिए बड़ी क्षति है़ वह विजनरी थे़ एक अच्छे नेतृत्वकर्ता और एक अच्छे इनसान थे़ मैं उनके निकट था और आज जो हूं, उनकी बदौलत हूं. वह नये विचारों को हमेशा प्रोत्साहित करते थे़ उन्होंने एक्सआइएसएस में मीडिया क्लब बनाने में काफी मदद की़
नेलसन चाको, एचआर लर्निंग एंड डेवलपमेंट,
अडाणी समूह, अहमदाबाद
सहृदय और मिलनसार थे
फादर रंजीत से विगत आठ-नौ सालों से विशेष बंधन था़ फादर सहृदय और मिलनसार थे़ कोई भी उनसे मिल सकता था़ उनके निधन से एक्सआइएसएस ने एक द्रष्टा खोया है़
रजनीश सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर, सिंपली एचआर, नयी दिल्ली
संस्थान को सशक्त बनाया
फादर रंजीत टोप्पो के देहांत के बारे में सुन कर शोकाकुल हू़ं मैं फादर रंजीत को साल 2000 से जानता था, जब वह मेरे बैच (2000-2002) को कम्यूनिकेशन पढ़ाते थे़ उनमें भविष्य को देखने की क्षमता थी़ उन्होंने अपने कार्यकाल में एक्सआइएसएस को एक सशक्त सामाजिक संस्थान के रूप में स्थापित किया़
प्रभाष निर्भय, सीइओ फ्लिपकार्बन, बेंगलुरु
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement