रांची: रोमन कैथोलिक बाइबल क्लास 1013 के शिक्षकों का तीन दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को संत मरिया महागिरजाघर के सभागार में संपन्न हुआ. अंतिम दिन महार्धप्रांतीय विश्वास प्रशिक्षण दल के निदेशक फादर विनय गुड़िया ने चर्च के सात संस्कारों की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि हमारे आंतरिक जीवन को मजबूत करने के लिए यीशु ने ये संस्कार स्थापित किये हैं. शिक्षकों को एक्शन सांग भी सिखाये गये. संयोजन डायसिसन यूथ प्रेसिडेंट कुलदीप तिर्की ने किया. कैंप के लिए समिति का गठन किया गया है.
इसमें अविनाश बाड़ा अध्यक्ष, मनीष तिर्की सह अध्यक्ष, किरण लकड़ा कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं. बाइबल क्लास का आयोजन विश्वास वर्ष के उपलक्ष्य में 23 से 27 मई तक पुरुलिया रोड स्थित संत जोसफ क्लब में किया गया है.